समाज को आत्म सम्मान दिलाने की जिम्मेदारी समाज के शिक्षित और जागरूक विद्यार्थियों के कंधों पर – श्यामलाल
1 min readवैज्ञानिक समझ के लिए पठन-पाठन का माहौल तैयार किया जाना चाहिए
सुलतानपुर। श्री राम शिक्षण संस्थान सैदपुर (चीनी मिल के पास) में मोस्ट कल्याण संस्थान के तत्वाधान में प्रबन्धक हरिश्चंद निषाद के नेतृत्व में विचारगोष्ठी/कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर मोस्ट समाज के विद्यार्थियों ने शोषण-अन्याय से मुक्ति पाने व अपनी समस्याओं के समाधान के लिए विधि छात्र नरेंद्र कुमार निषाद के नेतृत्व में मोस्ट विद्यार्थी परिषद के गठन का निर्णय लिया।
मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खुद आत्म निर्भर बनने के साथ-साथ समाज से अंधविश्वास व गैर बराबरी मिटाकर स्वस्थ्य समाज निर्माण व समाज को आत्म सम्मान दिलाने की जिम्मेदारी समाज के शिक्षित और जागरूक विद्यार्थियों के कंधों पर है। यह तभी सम्भव है जब मोस्ट समाज में शिक्षा के प्रति जागरुकता व पठन-पाठन का माहौल तैयार किया जाय।
कार्यशाला में से.नि. जिला लेखाकार रामजतन बौद्ध, शिक्षक राजेश कनौजिया ने विद्यार्थियों को हाई एजुकेशन प्राप्त कर कैरियर निर्माण के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता से. नि. शिक्षक बृजलाल कनौजिया ने किया।
उक्त अवसर पर उप निदेशक राजकुमार गौतम, सचिव रविकांत निषाद, जिला संयोजक ज़ीशान अहमद, प्रबंधक हरिश्चंद्र निषाद, प्रधानाध्यापक सुनील कनौजिया, उमेश निषाद, अंकित यादव, नरेंद्र सेन यादव,अतुल वर्मा, संजय निषाद, जितेंद्र,आशा निषाद, धर्मवती निषाद, सोनी निषाद, संगीता निषाद, दीपा निषाद, मोनी निषाद, रोशनी निषाद, अमित यादव, मो. इबरार, शिवम शर्मा, मो. इसरार, दयाशंकर, बुद्ध प्रकाश, सुनील पाल सहित सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे।