Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

चिटफंड कंपनी के पैसा के लिये प्रदेश भर में लोगों की उमड़ी भीड़

  • न्यूज रिपोर्टर, गोलू वर्मा गरियाबंद

छुरा। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश सरकार ने चुनाव के दौरान आम लोगों की गाढ़ी कमाई की पैसा को चिट्फंड कम्पनियां चट कर गयी थी, जिसे काँग्रेस के भूपेश सरकार ने पैसा दिलाने का भरोसा दिया था। उसी चुनावी घोषणा को अमल करते हुए राज्य सरकार ने चिटफंड कंम्पनी में राशि जमा करने वाले धोखा खाये हुए हितग्राहीयों को समस्त अनुविभगीय अधिकारी राजस्व के द्वारा आवेदन लिया जा रहा है जिसे 6 अगस्त तक जमा कराया जाना सुनिश्चित किया गया है।

पीड़ित शोषित ग्रामीणों का धन वापसी आवेदन देने हुजूम लगा हुआ है। छुरा नगर पंचायत के सामने आवेदकों की भीड़ लगी हुई है। राह गिर, दो पहिया, चार पहिया वाहनों के लिए छुरा थाना प्रभारी संतोष भूआर्य के निर्देशानुसार पुलिस बल व्यवस्था में समर्पित रुप से लगे हुऐ हैं ।लिए एसडीएम छुरा अंकिता सोम के आदेशानुसार छुरा नायब तहसीलदार कुसुम प्रधान व सहयोगी कर्मचारी आवेदन में चिटफंड कंम्पनी व ऐजेन्ट का नाम के साथ साथ सर्टीफिकेट तथाकिश्ती रसीद खंगाल कर फार्म जमा ले रहे हैं।

चिटफंड कंम्पनी के धाँधली के बारे नगर के वरिष्ठ नागरिक नथमल शर्मा से पुछे जाने पर कहा कि यह चिटफंड कंम्पनी देश को लूटने वाले ईष्ट इंडिया कंपनी के जैसा ही है। आदिवासी भोले भाले लोग ज्यादा धोखा धड़ी के शिकार हुए हैं। सरकार की गरीबों के गाढी़ पसीना से कमाई हुई डूबता धन राशि को वापस दिलाने का फैसला स्वागत योग्य हैं।

वहीं छुरा जनपद पंचायत के जनपद सदस्य व सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश प्रतिनिधि नीलकंठ सिंह ठाकुर को पुछे जाने पर कहा कि सरकार की इस धन वापसी योजना की जानकारी अभी सुदूर वनांचल में निवास रत हितग्राहियों को जानकारी नहीं है। इसकी जानकारी सभी को होगा तो लाखों के तादाद में आवेदन आना सम्भव है। इसके लिए प्रत्येक पंचायत में मुनादी कर फार्म लिया जा सके ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए ताकि सभी को सरकार की महत्व कांक्षी योजना की जानकारी हो तथा पीड़ित शोषित आम नागरिकों लाभ मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *