Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

एनएसएस शिविर के माध्यम से छात्रो में व्यक्तित्व का विकास होता है – श्रीमति स्मृति ठाकुर

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति स्मृति ठाकुर ने ध्वजारोहण कर एनएसएस शिविर का किया शुभारंभ

मैनपुर – मैनपुर विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमलीपदर के छात्रों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय (एनएसएस) शिविर का शुभारंभ ग्राम भैसमुड़ी गरियाबंद जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमति स्मृति ठाकुर ने ध्वजारोहण कर किया। इस दौरान स्वागत के बाद बौद्धिक परिचर्चा व उद्बोधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति स्मृति ठाकुर ने कहा जीवन उपयोगी कई सीख किताबो में नही एनएसएस शिविर में मिलती है।

जीवन में हम जो भी बनना चाहते है उस पर केन्द्रीत होकर हिम्मत और मेहनत से जूट जाने पर सफलता अवश्य मिलती है। कार्यक्रम की अध्यक्ष ग्राम पंचायत भैसमुड़ी के सरपंच श्रीमति आसमोतिन बाई, विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच दामोदर सोरी, हरिराम यादव विशेष रूप से उपस्थित थे अतिथियों के द्वारा छात्रा -छात्राओं को संबोधित किया गया।
संस्था के प्राचार्य वरूण चक्रधारी ने एनएसएस के उद्देश्यो को बताते हुए कहा छात्रो का व्यक्तित्व निर्माण, लोक जागरण, मतदाता जागरण, नशामुक्ति, स्वच्छता अभियान, वृक्षा रोपण और नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी के संबंध में विस्तार से जानकारी देना है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गोरेलाल ध्रुव, चिराग ठाकुर, उमेश डोंगरे, सुरेश बघेल, शांतीबाई, रामबली ध्रुव, वरूण ध्रुव, केसरीराम खरसैल, परमेश्वर बघेल, पदमन मांझी व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। संचालन संदीप साहू एवं दिनेश कुमार लहरी ने किया।