Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

2 बैँक कर्मचारी कोरोना POSITIVE, पिथौरा SBI 20 तक बन्द, अब हर वर्ग होगा परेशान

1 min read
  • शिखादास, पिथौरा (महासमुँद)
  • 2 बैँक कर्मचारी कोरोना POSITIVE पाये जाने के बाद कल 7/9 को चस्पा की गयी सूचना
  • पिथौरा SBI 20/9/ तक बन्द

पिथौरा कोरोना सँक्रमण की चपेट में रहा ।इस बीच अब (SBI) स्टेट बैंक के 2 कर्मी कोरोना POSITIVE पाये जाने के बाद बैंक के सामने सूचना पट्टिका लगा दी गयी है । SBI के सामने वाला मुख्य मार्ग खुला है व जनसुविधा हेतु SBIके बाजू स्थितATM व ग्राहक सेवा केंद्र खुला हुआ दिखा आज ।

  • जिनको जानकारी नही थी वो मायुस होकर लौटते दिखे ।20 सितम्बर तक बन्द होने की सूचना से कुछ लोग चिंतित दिखे ।बहरहाल उल्लेखनीय है कि गाहे गाहे भीड़ की लापरवाही BANKके इदॆगिदॆ व सामने खूब दिखी । अब चचॆ। यह कि कही यह भीड़ ही तो भारी नही पड़ गयी कोरोना पर ।अब भी लोगों में स्वमेव जागरूकता का अभाव दिख रहा है ।

ATMमें भी एक साथ दो तीन लोगों को आज भी देखा गया जाते निकलते ।चन्द मीटर दुर ही सामने ही रँगीन छाता लगाकर VSNL का SEEM बेचते एक युवक नजर आया। बहरहाल SBI शाखा को कन्टेनमेँटZONEघोषित किया गया है ।सूचना में यह लिखा गया हैं । यह जानकारी SBIके पास जाने पर हमारी प्रतिनिधि को मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *