Recent Posts

May 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राज्य मुख्य सूचना आयुक्त ने गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल का किया धन्यवाद, आखिर क्या है मामला

State Chief Information Commissioner thanked Gariaband Superintendent of Police Bhojram Patel, what is the matter
  • रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर

गरियाबंद। राज्य मुख्य सूचना आयुक्त एमके राउत ने पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल को पत्र भेज कर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया है। श्री राउत द्वारा यह पत्र 26 अगस्त को भेजा गया था जो एसपी भोजराम पटेल को 2 सितंबर को प्राप्त हुआ।

आखिर क्या है धन्यवाद ज्ञापित करने की वजह

राज्य मुख्य सूचना आयुक्त द्वारा गरियाबंद एसपी को सूचना के अधिकार के एक मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिस पर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने तत्काल विधि सम्मत कार्रवाई कर राज्य सूचना आयोग को सूचित किया। एसपी की त्वरित कार्रवाई से खुश होकर आयोग के मुख्य सूचना आयुक्त ने उनको धन्यवाद दिया है।

यह है मामला

दरअसल पूरा मामला छूरा थाना क्षेत्र से जुड़ा है। रक्सी गांव के व्यक्ति द्वारा मुढ़ीपानी पंचायत के 2015 से 2019 तक के रिकार्ड की सत्य प्रतिलिपि छूरा जनपद से सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त की थी। उसके बाद उक्त व्यक्ति द्वारा गांव की महिला सरपंच और सचिव को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। पीड़ितों ने इसकी शिकायत राज्य सूचना आयोग में की थी। राज्य सूचना आयोग ने मामले उक्त शख्स को दोषी मानते हुए गरियाबंद एसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए थे।राज्य सूचना आयोग के आदेश प्राप्त होने के बाद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने छूरा थाना प्रभारी को मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। छूरा थाना प्रभारी ने पीड़ितों के ब्यान के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

गांव की महिला सरपंच गोमती बाई नागेश ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि शख्स द्वारा सूचना के अधिकार के तहत ब्लैकमेल किया गया। आरोपी द्वारा डरा धमका कर पहले उनसे 20 हजार रुपये ले लिए उसके बाद सचिव केशर कुमार साहू से भी 24 हजार की मांग की। सचिव ने रकम देने से मना कर दिया और मामले की शिकायत राज्य सूचना आयोग से की।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। इस दौरान एसपी भोजराम पटेल ने बताया कि इस तरह के कृत्य बर्दाशत नही किए जाएंगे। उन्होंने ऐसे मामलों में आगे कठोर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *