प्रधानमंत्री मोदी ने 7 साल में सबका साथ, सबका विकास के मूलमंत्र पर किया काम – बोधन नायक
- भाजपा के वरिष्ठ नेता बोधन नायक ने कहा, मोदी सरकार का फैसला ऐतिहासिक
- न्यूज रिपोर्टर रामकृष्ण ध्रुव
मैनपुर – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र के साथ जब से सत्ता में आई है तब से गांव गरीब किसानों के हित में लगातार जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से कार्य कर आम जनता के जीवन को उंचा उठाने का कार्य कर रही है। उक्त बातें बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य बोधन नायक ने मोदी सरकार के 07 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कही। श्री नायक ने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में जंहा प्रधानमंत्री आवास येाजना, उज्जवला योजना, जन धन योजना, आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत मिशन के आदि योजनाआें से देश के लेागो को लाभ दिलाकर सक्षम बनाने का कार्य किया है।
वही देश की एकता एंव अखण्ता को मजबूती प्रदान करते हुए दुसरे कार्यकाल के पहले वर्ष में ही अनुच्छेद 370 को हटाकर एक प्रधान एक विधान एक निशान के देश वासियों की आकांक्षाओं को पूर्ण किया है। प्रभु श्रीराम के भव्य विशाल मंदिर की परिकल्पना को साकार कर समस्त भारतवासियों की आस्था को पुरा किया। शिक्षण के साथ प्रशिक्षण के मंत्र आधारित राष्ट्रीय शिक्षा निति में बदलाव कर देश के युवा पीडी को मजबूत बनाया जा रहा है।
श्री नायक ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संवेदनशील नेतृत्व के चलते अब देश के किसी भी राज्य सरकार को कोविड वैक्सीन हेतु कुछ भी खर्च नही करना पडेगा सभी देशवासियों के लिए मोदी सरकार निःशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करायेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को दीपावली तक आगे बढाने का निर्णय सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास मंत्र को चरितार्थ करता है। श्री नायक ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को दीपावली तक आगे बढ़ाने का निर्णय से 80 करोंड देशवासी को इस योजना से लाभ मिलेगा ।