Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ग्राम गोपालपुर पिथौरा में सजने वाले जुआ फड में पुलिस का छापा

1 min read
  • शिखा दास, महासमुंद पिथौरा
  • 13 जुआडियों से नगद 42570/- रूपये के साथ 10 नग मोटरसायकल व 15 मोबाइल जुमला 2,86,070 रुपये जब्त
  • गौरतलब है कि पिथौरा परिक्षेत्र जुआ अड्डों के लिए अनेक वर्षों से सुखिर्यों मे रहते आया है

पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने गुल जुआ, खुडखुडिया जुआ/सट्टा, अवैध शराब, गांजा परिवहन आदि संदिग्ध गतिविधयों पर रोक लगाने एवं उनके विरूध्द कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों तथा सायबर सेल महामुन्द की टीम को निर्देशित किया गया था। जिनके तहत् थाना/चौकी क्षेत्रों में ऐसे गतिविधियों पर निगाहे रख रही थी कि इसी दौरान दिनांक 28.12.2021 को मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम गोपालपुर पिथौरा के बांसप्लांट में जुआ का फड लगा है और जुआ खेल और खिलवा रहे हैं कि सूचना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, महोदय ने सायबर सेल महासमुन्द की टीम व थाना पिथौरा पुलिस की टीम को पकडने हेतु निर्देशित किया।

टीम फड तक पहुची और चारों ओर से घेराबंदी कर 13 जुआडियों को पकडा गया। जिसमें जुआडियान (01.) शिव कुमार सोनी पिता रघुनाथ सोनी उम्र 50 वर्ष सा0 लाखागढ़ पिथौरा (02.) उस्मान पिता हसन उम्र 35 वर्ष सा0 लाखागढ़ पिथैरा (03) चैतराम पिता सुकालु कुर्रे उम्र 50 वर्ष सा0 लाखागढ़ पिथौरा (04) हनीफ खान पिता शेख गुलाम उम्र 58 वर्ष सा0 लाखागढ़ पिथौरा (05) नरेश ठाकुर पिता विशाल ठाकुर उम्र 45 वर्ष सा0 लाखागढ पिथौरा (06) रमेश कुमार श्रीवास्तव उम्र उमाशंकर श्रीवास्तव उम्र 50 वर्ष सा0 लाखागढ़ पिथौरा (07) अमोल दास पिता कृष्णा दास उम्र 31 वर्ष सा0 राजासेवैया पिथौरा (08) ईश्वर सिन्हा पिता मनीराम सिन्हा उम्र 28 वर्ष सा0 वार्ड न0ं 10 पिथौरा (09) नरेश पटेल पिता धरमु पटेल उम्र 48 वर्ष सा0 वार्ड नं0 01 पिथौरा (10) श्याम कुमार तिवारी पिता रामाधार तिवारी उम्र 47 वर्ष सा0 वार्ड नं0 03 पिथौरा (11) दिनेश साहू पिता अंकुर साहू उम्र 34 वर्ष सा0 वार्ड नं0 14 लाखागढ़ पिथौरा (12) उत्तम वासुदेव पिता अनन्त वासुदेव उम्र 35 वर्ष सा0 अंजली विद्यालय के पिछे पिथौरा (13) गजानन्द पिता तुलसीराम पटेल उम्र 40 वर्ष सा0 सरगतोरा थाना पिथौरा जिला महासमुन्द जुआडियान के कब्जे से पास व फड से नगदी रकम 42,570/- रूपये मिला 15 नग विभिन्न कंपनी के मोबाईल एवं 10 नग मोटरसायकल कुल जुमला कीमती लगभग 2,86,070/- रू जप्त कर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत् थाना पिथौरा में कार्यवाही की गई है। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्रीमान दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी(पु) पिथौरा श्री विनोद मिंज के निर्देशन में थाना प्रभारी पिथौरा निरीक्षक केशव कोसले, सायबर सेल महासमुन्द प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, सउनि विकाश शर्मा प्रआर श्रवण कुमार दास, आर. देव कोसरिया, शैलेस ठाकुर, चम्पलेश ठाकुर, कामता आंवड़े, दिनेश साहू, विरेन्द्र नेताम, लालाराम कुर्रे एवं थाना पिथौरा पुलिस के द्वारा किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...