छेड़छाड़ का आरोपी को पुलिस ने पांच महीने बाद कर लिया गिरफ्तार
1 min read- आरोपी पतासाजी हेतु थाना मैनपुर द्वारा विशेष टीम तैयार कर किया गया गिरफ्तार
- रामकृष्णध्रुव मैनपुर
मैनपुर – छेड़छाड़ का आरोपी पिछले पांच महिने से फरार था जिसे मैनपुर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा और आरोपी को न्यायालय मंे पेश कर जेल भेज दिया। मैनपुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 03 अगस्त 2020 को ग्राम कुल्हाडीघाट निवासी एक आवेदिका ने मैनपुर थाना में उपस्थित होकर लिखित आवेदन पेश किया कि राधेश्याम पटेल निवासी हरदीभाठा मैनपुर द्वारा दिनांक 03.08.2020 के दोपहर 1.30 बजे नेशनल हाईवे मार्ग मैनपुर गरियाबंद रायल ढाबा के आगे आवेदिका को बेईज्जत करने के नियत से छेडछाड़ कर जाती सुचक गाली देकर मारपीट किया और जान से मारने का धमकी दिया है।
आवेदन के अवलोकन पर आरोपी राधेश्याम पटेल उम्र 42 साल साकिन हरदीभाठा थाना मैनपुर जिला गरियाबंद का कृत्य अपराध धारा 294, 323, 506, 354 भादवि , 3(1)(ढ़)(ध)(ब)(1) एससीध्एसटी एक्ट का पाये जाने से थाना मैनपुर मे अपराध क्रमांक 56/2020 धारा धारा 294,323,506,354 भादवि ,3(1)(ढ़)(ध)(ब)(1) एससी,एसटी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है ।
धटना दिनांक से फरार चल रहा था आरोपी, इस दौरान विवेचना आरोपी के पता साजी हेतू गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल के दिशा -निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूखानंदन सिंह राठौर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर रूपेश डाण्डे के द्वारा हमराह में थाना प्रभारी थाना मैनपुर निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम तथा थाना स्टाफ के द्वारा घेराबंदी कर आरोपी राधेश्याम पटेल को ग्राम हरदीभाठा में ही उसके घर मे पकडे जिसे पुलिस अभिरक्षा मे लेकर आरोपी को दिनांक 24.03.2021 को विधिवत मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक समय सदर पर गिफ्तार कर अपराध अजमानतीय होने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में विवेचना अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रूपेश डाण्डे सहयोगी थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम ,सउनि हिमांचल धु्रव, प्रधान आरक्षक विनोद सिंह नरेटी, आर0 कपुर चंद नेताम ,अजय राजपुत , रविकांत ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।