Recent Posts

February 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

प्रेस क्लब बिलासपुर द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन, पत्रकार को भी कोरोना वारियर्स की तरह बीमा दिया जाए

प्रकाश झा की रिपोर्ट

पत्रकारों को कोरोना वॉरियर्स की तरह जोखिम सुरक्षा प्रदान करने बिलासपुर प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री बघेल के नाम ज्ञापन सौपा है. उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना से 02 पत्रकारों की मृत्यु एवम् अनेक पत्रकार कोरोना संक्रमित भी हुए है. इसलिये यह बेहद जरूरी है. सौपे गए ज्ञापन में उन्होंने लिखा है कि राज्य के संवेदनशील मुखिया के तौर पर आपसे राज्य के पत्रकारों की कोरोना संक्रमण से सुरक्षा एवं सहायता अपेक्षित है. राज्य में हाल ही में दो सक्रिय पत्रकारों की कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो चुका है और अनेक पत्रकार कर्तव्य निर्वहन करते हुए संक्रमण की चपेट में हैं,तो वही अब भी निरंतर खतरा बना हुआ है.

उन्होंने बताया कि राज्य के रायगढ़ जिले में 29 अगस्त को पत्रकार शशिकांत शर्मा तथा 31 अगस्त को पत्रकार पूरन साहू की कोरोना से संक्रमित होने के कारण मृत्यु हो चुकी है. बिलासपुर प्रेस क्लब ने पत्रकारों का स्वास्थ्य बीमा कराने तथा विशेष रूप से कोरोना काल में कोरोना वॉरियर्स की तरह सुरक्षा और जोखिम कवच उपलब्ध कराने की मांग कर रहा है. पत्रकार साथी,स्वास्थ्य,सफाई और पुलिस अमले की कोरोना से जंग लड़ने में समाज,शासन और प्रशासन के साथ सक्रिय भागीदारी कर रहे हैं. 

इसलिये यह बहुत आवश्यक हो गया है कि पत्रकारों को तत्काल प्रभाव से कोरोना वॉरियर्स घोषित कर उन्हें जोखिम सुरक्षा प्रदान की जाए तथा पत्रकारों का 50 लाख का स्वास्थ्य बीमा कराने तथा कोरोना  से मृत्यु पर न्यूनतम 50 लाख की क्षतिपूर्ति उनके आश्रित को दी जाय. उन्होंने इस मामले पर त्वरित निर्णय लेकर उसे तत्काल लागू करने की मांग की है. इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष तिलकराज सलूजा सचिव वीरेंद्र गहवाई सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *