Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

प्रोफेसर श्वेता खरे ने लोकसेवा आयोग में चयनित होकर जिले को किया गौरवान्वित

  • शिखा दास, महासमुंद पिथौरा
  • बधाइयों का तांता लगा, वरिष्ठजनों ने किया शालश्रीफल से सम्मानित
  • हर्षान्वित है शिक्षक समाज सहित पुरा नगर

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गडबेड़ा में पदस्थ अंग्रेजी व्याख्यता श्रीमती श्वेता खरे का चयन लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में असिस्टेंट प्रोफेसर (अंग्रेजी) के पद पर हुआ है। श्रीमती श्वेता खरे ने लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा में छत्तीसगढ़ राज्य में 11वें रैंक पर अपना स्थान बनाया है। अपने छात्र जीवन में प्रारंभ से मेधावी रही श्रीमती श्वेता खरे का विभिन्न साहित्यिक गतिविधियों में भी उल्लेखनीय प्रदर्शन रहा।

आज नगर पंचायत पिथौरा के नवनियुक्त एल्डरमैन एवं जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अरविंदर सिंह छाबड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष के श्री ठाकुर अनन्त सिंह वर्मा, असंगठित कामगार के प्रदेश सचिव नरेंद्र सेन, शहीद स्मारक सेवा समिति प्रमुख एवं समाज सेवी श्री गुरदीप चावला जी द्वारा लोकसेवा आयोग परीक्षा में श्रीमती श्वेता खरे द्वारा पूरे प्रदेश में 11वें रैंक प्राप्त करने एवं पिथौरा नगर का गौरव बढ़ाने पर शाल एवं श्री फल देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

उन्होंने स्नातक स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त कर अपने महाविद्यालय में प्रथम स्थान अर्जित किया। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय ईश्वर, अपने परिवार ,गुरुजनों एवं ईष्ट मित्रों को दिया है। उनकी इस उपलब्धि पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक गड़बेडा के समस्त स्टॉफ एवं संकुल के समस्त शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *