Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बलराम खुली खदान की विस्तार हेतु जनसुनवाई : लोगों में उत्साह

1 min read
  • सुसुश्री पात्र, अंगुल

तालचेर। महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड के तालचेर स्थित बलराम खुली खदान के विस्तार हेतु पर्यावरण मंजूरी के लिए एक जनसुनवाई कार्यक्रम साउथ बलडा के कलाकेंद्र में उत्साह के साथ संपन्न हो गई है .

गौरतलब है कि कंपनी की ओर से केंद्र सरकार के वन एवं पर्यावरण तथा जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को अपना खान विस्तार के लिए (1309 हेक्टर से 2574 हेक्टर , यानी कि अतिरिक्त 1265 हेक्टर ) मंजूरी के लिए तथा कोयला उत्पादन 8 मिलीयन टन से 15 मिलीयन टन हेतु पर्यावरण मंजूर के लिए दस्तावेज के जरिए अपना आवेदन किए हैं। लिहाजा दिनांक अगस्त 23 को एक जन सुनवाई कार्यक्रम संपन्न हो गई है . कार्यक्रम के दौरान सभी वर्ग के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपना अपना बात को उजागर किए थे एवं प्रभावित ग्रामीण तथा स्थानीय निवासी अपना समर्थन जताते हुए संपूर्ण सहयोग प्रदान करने के लिए वचन दिए हैं एवं साथ में महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड के प्रति अपना आस्था एवं विश्वास जाहिर किए हैं .

कंपनी की ओर से प्रभावित ग्रामीणों को अपना समस्या का हल निश्चित रूप से करने के लिए बातचीत हुई है . अंगुल जिले अतिरिक्त जिलाधीश संतोष कुमार प्रधान के अगुवाई मैं हुई इस कार्यक्रम के दौरान आंचलिक राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारी डॉ अनूप कुमार मल्लिक , तालचेर उप जिलाधीश विश्व मोहन रथ , तहसीलदार , स्वतंत्र भू अर्जन अधिकारी , हिंगुला एरिया महाप्रबंधक अरुण उमा कुमार स्वर्णकर , के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी तथा महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे. कार्यक्रम में निष्कर्ष निकला की खान की विस्तार हेतु अंचल के निवासियों के सामाजिक एवं वित्तीय उन्नति होने के साथ-साथ सरकार को राजस्व भी प्राप्त होगी जिसमें देश की प्रगति में अंचल की भागीदारी रहेगी इसलिए सभी वर्ग के लोग अपना समर्थन जताया है .