Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

चित्रकूट उपचुनाव की जीत भूपेश सरकार के कामकाज पर जनता की मुहर है : संजय नेताम

Public seal on Bhupesh government's work
Public seal on Bhupesh government's work

मैनपुर । बस्तर के चित्रकूट विधानसभा विधानसभा के उपचुनाव जीतने के बाद कांग्रेसियों ने उत्साह जाहिर किया है। विगत चुनाव में बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे संजय नेताम ने कहा कि लगातार उप चुनाव में कांग्रेस की धमाकेदार जीत से जाहिर हो गया है कि प्रदेश की जनता ने भाजपा को बुरी तरह से नकार दिया है। चित्रकूट की जीत ने भूपेश बघेल की जनहितैषी नीतियों को मुहर लगाया है। कांग्रेस नेता संजय नेताम ने बताया कि प्रदेश में एक निश्चित अंतराल में दो विधानसभा सीट पर चुनाव हुए। दोनो ही सीट पर जनता ने प्रदेश सरकार की विश्वनीयता पर मुहर लगाया है।

Public seal on Bhupesh government's work

अभी एक महीने पहले दंतेवाड़ा में भाजपा की करार हुई। फिर चित्रकोट की जनता ने कांग्रेस की प्रत्याशियों को जनमत देकर जाहिर कर दिया है कि भूपेश सरकार ने विकास की दिशा को नई सोच दी है। संजय नेताम ने कहा कि चित्रकोट विधानसभा जीत से जाहिर हो गया है कि प्रदेश की जनता ने भूपेश बघेल की नीतियों पर मुहर लगाकर विकास कार्यों को गति देने का संकेत किया है। चित्रकोट जीत के साथ अब विधानसभा में कांग्रेस की 69 सीट हो गयी है। भाजपा 15 से 14 पर पर सिमट गयी है। परिणाम भाजपा के लिए आत्मचिन्तन का विषय है। शायद समझ भी गए होंगे कि जनता ने उन्हें ना केवल विपक्ष में बैठने का ना केवल जनादेश दिया है बल्कि  परिणाम देकर जाहिर कर दिय है कि कुशासन के 15 साल को अभी भूलना मुश्किल है। नेताम ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी कोआत्मचिंतन की जरूरत है। परिणाम से जाहिर हो गया है कि जनता ने भूपेश सरकार 10 महीनों के कार्यकाल को शत प्रतिशत अंक दिए है। सरकार की योजनाए सूदूर बस्तर क्षेत्रों में खुशहाली और विश्वास के साथ पहुंच रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *