Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बिजली विभाग की लापरवाही से गरियाबंद के मैनपुर क्षेत्र में एक जंगली हाथी की मौत पर प्रदेश में लगातार हाथियों की मौत से उठ रहे सवाल

1 min read
  • हाथी की मौत की खबर लगते ही मुख्य वन संरक्षक एंव वनमडलाधिकारी पहुचे मौके पर
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से महज 13 किलोमीटर दुर ग्राम धवलपुर पारागांव में बीते रात करंट के चपेट में आने से एक जंगली हाथी की मौत हो गईl जंगली हाथी की मौत की खबर अल सुबह लगते ही उसे देखने आसपास ग्रामों से बडी संख्या में ग्रामीण पहुचे और घटना की जानकारी लगते ही गरियाबंद वनमंडलाधिकारी मंयक अग्रवाल, उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक आयुष जैन भी तत्काल मौके पर पहुंचे|

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ प्रदेश में पिछले चार महिनों से लगातार हाथियों के मौत का सिलसिला जो शुरू हुआ है, वह अब तक थमने का नाम नही ले रहा हैl लगातार हाथियों के मौत से कई सवाल उठ रहे है शनिवार को महासमुन्द पिथौरा वन परिक्षेत्र के ग्राम किशनपुर में भी एक हाथी की मौत करंट लगने से हो गई थी।

गरियाबंद वनमंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र धवलपुर के पारागांव खेतो से होकर गुजर रहे लगभग 22 से 25 हाथियों के झुण्ड में एक हाथी की मौत आज सोमवार सुबह लगभग 03-04 बजे के बीच हो गईl मिली जानकारी के अनुसार पिछले एक वर्षो से लगातार हाथियों के कई दल मैनपुर, आमामोरा, सिकासार, ओंढ, गिरोहला, रामपारा पहाडी क्षेत्रो में घुम रहे हैl सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार 22-25 हाथियों का झुण्ड आमामोरा पहाडी क्षेत्र से होते हुए पिछले दो दिनों से धवलपुर जरन्डी के पास विचरण कर रहा था और वन विभाग का अमला लगातार इन हाथियों पर नजर भी रखे हुए थेl आज अल सुबह तीन चार बजे के आसपास येे हाथियों का दल मैनपुर गरियाबंद मुख्य नेशनल हाईवे मार्ग को पार कर मोंहदा पहाडी के तरफ बढ रहा था कि नेशनल हाईवे से धवलपुर पारागांव के पास जैसे ही खेतो के तरफ आगे बढ रहे थे खेत के भीतर से गुजरे मुख्य बिजली 11 केव्ही तार जो जमीन सतह से मात्र 2.50 मीटर की ऊचाई से लटकता हुआ गुजरा थाl इस तार मेें एक हाथी के चिपक जाने और करंट लगाने से मौके पर ही मौत हो गईl

जैसे ही एक हाथी करंट लगने से चिपका उसके पीछे चल रहे हाथियों के दल में भगदड मच गई और हाथियों ने आसपास धान के फसलों को जमकर रोंदते हुए वापस जंगल की तरफ चले गए इस दौरान हाथियों के झुण्ड ने जमकर चिंघाड लगाई जिससे पारागांव के ग्रामीण रात को 03-04 बजे ही गहरी नींद से जाग गए हाथियों के झुण्ड के जाने के बाद सुबह ग्रामीणो ने खेत में जाकर देखा तो ग्रामीण धनेश पिता बिसने के खेत मेे जो बिजली की तार काफी नजदीक झुल रहा था उसके करंट लगने से हाथी की मौत हो गई हैl यह खबर आग की तरह फैलते ही पुरे क्षेत्र से सैकडो की संख्या में छोटे छोटे बच्चों से लेकर महिला पुरूष बडी संख्या में मृत हाथी को देखने पहुचेl और इसकी जानकारी वन विभाग को दिया गयाl जानकारी लगते ही वनमंडलाधिकारी गरियाबंद मंयक अग्रवाल, उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक आयुष जैन व पुरा वन विभाग का अमला मौके पर पहुचे तथा पंचनामा तैयार कर तीन डाॅक्टरों की टीम के द्वारा पोस्टमार्डम करवाकर उसी खेत के नजदीक जेसीबी मशीन से खुदाई करवाकर शाम चार बजे हाथी के शव का विधिवत अंतिम संस्कार किया गया।

मृत हाथी झुण्ड का मुखिया था और आगे आगे चलता था
आज जो हाथी की मौत हुई हैl ग्रामीण से मिली जानकारी के अनुसार यह हाथी पुरी तरह व्यस्क और नर हाथी था साथ ही झुण्ड का मुखिया थाl और झुण्ड का मुखिया हाथी हमेंशा झुण्ड काफी आगे नेतृत्व करते चलता हैl इसलिए रात के अधेंरे में बिजली के तार काफी नजदीक झुलने के कारण उसके चपेट में आने से इस हाथी की मौत हो गई और इस हाथी की बिजली के करंट लगाने से बांकी हाथियों के झुण्ड में भगदड मच गईl सभी हाथी झुण्ड के झुण्ड चिंघाडने लगे और आसपास धान के फसलों को भारी नुकसान पहुचाया है।

हाथी की मौत के लिए बिजली विभाग पुरी तरह जिम्मेदार – मंयक अग्रवाल

मैनपुर धवलपुर क्षेत्र में पहली बार जंगली हाथी की मौत की जानकारी लगते ही पुरे प्रदेश के वन महकमा में हलचल मच गया मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी जे.आर.नायक भी पहुचे तथा घटना स्थल का मुआयना कियाl इस दौरान गरियाबंद के डीएफओं मयंक अग्रवाल ने चर्चा में बताया कि विभाग द्वारा लगातार हाथियों के हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है, लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही के कारण आज एक हाथी की मौत हो गई जो काफी दुखद घटना हैl

बिजली के 11 केव्ही तार खेत से इतना नीचे लटका हुआ है कि जब कि बिजली विभाग को वन विभाग द्वारा पूर्व में भी सूचित किया गया था कि इस क्षेत्र में लगातार हाथियों का आना जाना लगा हुआ हैl जगह जगह बिजली के जो तार लटक रहे है उसे सुधार किया जाए साथ ही किसानों ने भी इस बिजली के तार की सुधार करने की मांग किया थाl बावजूद इसके इस तरफ बिजली विभाग द्वारा ध्यान नही दिया गया और आज एक हाथी की मौत बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हो गईl श्री अग्रवाल ने बताया हाथियों के बांकी झुण्ड वापस सिकासार जंगल की तरफ चले गए है और वन विभाग पल पल की खबर रख रही हैl

उन्होने यह भी कहा इस सबंध में विस्तृत जांच किया जाऐगा उसके बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता हैl हाथियों के दल में कालर आईडी नही लगने के कारण भी कई बार उनके लोकेशन जानने व टेस करने में दिक्कते आ रही है ।
धवलपुर पारागांव व आसपास ग्रामीणो में भारी दहशत
ग्रामीण धनेश राम, माधव राम यादव, हीरा राम , परदेशी राम, सालिक निषाद, उदेराम, यशंवत यादव, चुन्नु यादव, भोला निषाद, ने बताया कि हाथी की मौत से क्षेत्र के लोगो में दहशत देखने को मिल रहा है क्योंकि लोगो का मानना है जंहा हाथी की मौत होती है उस जगह फिर हाथियों का झुण्ड आता है इस बात को लेकर आसपास के गांव में दहशत देखने को मिल रही है।

राज्य सरकार वन्य प्राणियों के सुरक्षा करने में असफल – डमरूधर पुजारी

बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डमरूधर पुजारी ने हाथि की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ प्रदेश के कांग्रेस सरकार इस क्षेत्र में न तो जंगल की सुरक्षा कर पा रही हैl न ही वन्य प्राणियों की लगातार कई वन्य प्राणी पूर्व में भी तस्करी, के साथ अनेक तरह से मौत हुई है जो कई सवालों को खडे करता हैl विधायक श्री पुजारी ने कहा क्षेत्र में वन्य प्राणी और जंगल दोनो सुरक्षित नही हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *