Recent Posts

January 25, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राहुल गांधी ने 4 हजार किमी पैदल यात्रा कर भारत को जोड़ने का काम किया: अजय

1 min read
  • केपीएस सरोना में अजय राय का ढोल-नगाड़ों से स्वागत
  • छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की राष्ट्रीय महाअधिवेशन में चुनावी शंखनाद का आगाज 

रायपुर। वाराणसी के पिंडरा विधानसभा से पांच बार विधायक, मंत्री और उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश का प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय का रविवार को कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना में आगमन हुआ। इस दौरान ढोल-नगाड़े और पटाखे फोड़कर स्वागत किया गया।

स्कूल परिसर में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया और प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की। इस मौके पर केपीएस के डायरेक्टर डॉक्टर राकेश मिश्रा ने फूलों का हार पहनाकर स्वागत किया। प्रिंसिपल अर्चना मिश्रा ने शाल भेंटकर अभिवादन किया। श्री राय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी झूठ का पिटारा लेकर घूम रहे हैं। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की राष्ट्रीय महाअधिवेशन में चुनावी शंखनाद का आगाज कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने हिन्दुस्तान में एक ऐसे चेहरे के रूप में उभर आए जिन्होंने शंकराचार्य के बाद करीब 4 हजार किमी की पैदल यात्रा कर भारत को जोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश की टीम आकर काम करेगी और कांग्रेस की फिर सरकार बनेगी।

बीजेपी कांग्रेस नेताओं पर केस कर सिर्फ परेशान करने की काम कर रही है। नोटबंदी के बाद देशभर में बाजार की स्थिति डवाडोल है। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने नारियल के पौधे का रोपड़ किया।