हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 71 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह,नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने फहराया तिरंगा
1 min readशहीद के परिजनों और उत्कृष्ट कार्य के लिए अधिकारियों का सम्मान,परेड, झांकी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेता पुरस्कृत
मनीषशर्मा,8085657778
बलौदाबाजार, जिले में गणतंत्र दिवस समारोह हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय के स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का राज्य की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा छत्तीसगढ़ी संस्कृति और देशभक्ति से परिपूर्ण प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि डॉ डहरिया ने मुख्य मंच से शहीद परिवारों सहित उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों का जिला प्रशासन की ओर से सम्मान किया। विधायक प्रमोद कुमार शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष चितावर जायसवाल, पूर्व विधायक जनकराम वर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि डॉ.डहरिया ने प्रमुख समारोह में तिरंगा फहराने के बाद कलेक्टर कार्तिकेय गोयल और एसपी नीतुकमल के साथ खुली जिप्सी में सवार होकर मार्च पास्ट की सलामी ली। हर्ष और उल्लास तथा आज़ादी के प्रतीक स्वरूप आकाश में रंगीन गुब्बारे और सफेद कबूतर उन्मुक्त किये गये। मार्च पास्ट और परेड में सीनियर वर्ग में जिला पुलिस बल महिला, दूसरा पुरस्कार जिला पुलिस बल पुरुष, तीसरा पुरस्कार नगर सेना तथा सांत्वना पुरस्कार डी के कॉलेज सीनियर विंग एनसीसी को प्राप्त हुआ। जुनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार एसपीसी पण्डित लक्ष्मी प्रसाद तिवारी कन्या उमावि बलौदाबाजार, दूसरा पुरस्कार स्कॉउट एम डी व्ही उमावि बलौदाबाजार, तीसरा पुरस्कार गुइड पण्डित लक्ष्मी प्रसाद तिवारी कन्या उमावि बलौदाबाजार सांत्वना पुरस्कार गाइड गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल बलौदाबाजार तथा सैक्रेड हार्ट स्कूल की सरमोनियम बैंड पार्टी को विशेष पुरस्कार से नवाजा गया।
विकास कार्यक्रमों पर आधारित झांकी प्रदर्शनी का पहला पुरुस्कार अम्बुजा सीमेंट कम्पनी, दूसरा पुरुस्कार शिक्षा विभाग और राजीव गांधी शिक्षा मिशन, तीसरा पुरस्कार वैन विभाग तथा सांत्वना पुरस्कार महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी को मिला। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय भाठागांव, दूसरा पुरुस्कार सैक्रेड हार्ट हाई स्कूल, तीसरा पुरस्कार शास्वत उमावि तथा सांत्वना पुरस्कार पण्डित चक्रपाणि शुक्ल उमावि बलौदाबाजार को प्राप्त हुआ। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ डहरिया ने अपने कामों में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए 28 अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित भी किया। परेड का नेतृत्व प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक तारेश साहू ने किया। परेड में विभिन्न टुकड़ियों के साथ पुलिस की खुफिया डॉग की टुकड़ी आकर्षण का केंद्र रही। समारोह के कार्यक्रमों का सफल संचालन प्राचार्य के. एस. तिवारी और शिक्षक गोपाल वर्मा ने किया।अपर कलेक्टर जोगेंद्र नायक ने समारोह के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।