गिरफ्तारी से बचने सरपंच फरार, ग्रामीणों ने की प्रभारी सरपंच की मांग
1 min read- उमेश उर्फ गोलू वर्मा, गरियाबंद
गरियाबंद। पंचायती राज का स्थापना गांव के विकास के लिए किया गया था, ताकि ग्राम वासी आपसी सहमति से ग्राम के मुखिया के रूप में सरपंच के चुनाव प्रत्यक्ष रूप से अपने मत का उपयोग कर सरपंच कर चयन करें। ग्राम का विकास हो, लेकिन गरियाबंद ब्लॉक का एक ग्राम ऐसा है, जहां का एक सरपंच अपने 1 वर्ष कार्य अवधि में ही ऐसा अपराध कर बैठे कि वह पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए फरारी काट रहा हैं।
इसके चलते ग्राम के विभिन्न कार्य रुक सा गया है और अब ग्रामीण प्रभारी सरपंच की मांग करने प्रशासन के गुहार लगाते हुए आवेदन दिए हैं। वही ज्ञापन के आधार पर बताया गया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गरियाबंद का पत्र क्रमांक/ 3624/ पंचा/ पदाधी/ -14/ 2020 /21 गरियाबंद दिनांक 21:12: 2020 – 00 उपरोक्त संदर्भित पत्र के माध्यम से ग्राम छीदोला के ललित राम कोटवार एवं अन्य ग्रामवासी द्वारा दिनांक/14/12/2020 जिला कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर छिंदोला ग्राम पंचायत के सरपंच नवल राम सूर्यवंशी जो30- से 40 दिन से ग्राम से लापता है। जिसके चलते ग्राम तथा ग्राम पंचायत में सरपंच के अनुपस्थिति के कारण पंचायत तथा ग्राम के कार्य बंधित है जिसके चलते ग्राम के विभिन्न कार्य रुके हुए हैं।
जैसे पेंशन भुगतान जल की व्यवस्था इत्यादि! क्योंकि सरपंच पर अपराधी प्रकरण दर्ज है इस कारण वह गिरफ्तारी के डर से फेरारी हो गए हैं। उल्लेख करते हुए सरपंच नवल सूर्यवंशी के जगह अन्य पंच को प्रभार दिए जाने की मांग की संदर्भित शिकायत आवेदन पत्र छायाप्रीत संलग्न है। अतः आपको निर्देश किया जाता है कि उक्त शिकायत का जांच कर जांच प्रतिवेदन आपने स्पष्ट अभीमत सहित 07 दिवस के भीतर इस कार्यालय में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें ग्रामीणों के द्वारा इस मांग की जिसकी प्रतिलिपि कलेक्टर जिला गरियाबंद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत और अनु विभागीय अधिकारी ( रा) गरियाबंद को प्रेषित किया जा चुका है।