Recent Posts

May 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

टीएमसी सांसद और अभिनेत्री शताब्‍दी रॉय 16 जनवरी छोड़ सकती है ममता को… दोपहर 2 बजे का समय भी तय

1 min read
TMC MP and actress Shatabdi Roy may leave Mamata on January 16, at 2 pm

कोलकाता में राजनीति भूचाल आने वाला है। जैसे-जैसे बंगाल विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं टीएमसी की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं। अब बीरभूम की टीएमसी सांसद और अभिनेत्री शताब्‍दी रॉय ने एक फेसबुक पोस्‍ट के जरिए संकेत दिया है कि ‘पार्टी में कुछ लोग उन्‍हें नीचा दिखाने में लगे हैं’। अपने राजनीतिक करियर के बारे में शताब्‍दी बड़ा फैसला ले सकती हैं, इसके लिए उन्‍होंने 16 जनवरी दोपहर 2 बजे का समय भी तय किया है।

शताब्‍दी ने कहा, ‘लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं बीरभूम में होने वाले पार्टी के कार्यक्रमों में क्‍यों नहीं दिखाई देती। मैं कैसे शामिल होऊं जब मुझे उनका शेड्यूल ही पता नहीं रहता? मुझे लगता है कि कुछ लोग नहीं चाहते कि मैं वहां रहूं।’

ममता देती हैं अहमियत
टीएमसी सूत्रों का कहना है कि साल 2019 के लोकसभा चुनावों के बाद बीरभूम सांसद शायद ही जिले में आयोजित पार्टी के किसी कार्यक्रम में दिखाई दी हैं। लोगों ने आखिरी बार उन्‍हें 28 दिसंबर को सीएम ममता बनर्जी की बीरभूम में आयोजित रैली में देखा था। इस रैली में हालांकि ममता बनर्जी ने उन्‍हें पर्याप्‍त महत्‍व दिया था और कई बार रैली में उनका नाम लिया था।

2009 से हैं बीरभूम की सांसद
शताब्‍दी राय ने साल 2009 में टीएमसी के टिकट पर बीरभूम से लोकसभा चुनाव लड़ा और विजयी हुईं। बाद में वह 2014 और 2019 में भी यहीं से चुनाव जीतीं। इसके अलावा वह बंगाली सिनेमा की जानीमानी अभिनेत्री और निर्देशक भी हैं। उन्‍हें दो बार बीजेएफए सम्‍मान मिल चुका है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *