छत्तीसगढ़ प्रभारी श्री पीएल पुनिया से सरपंच संघ अध्यक्ष मनीष ध्रुव ने की मुलाकात
- गोलू वर्मा, पिपरछेड़ीकला गरियाबंद
गरियाबंद। आज रायपुर नया सर्किट हाउस में छत्तीसगढ़ सरकार के मार्गदर्शक एवं छ,ग प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी माननीय श्री पी एल पुनिया जी से गरियाबंद सरपंच संघ अध्यक्ष मनीष ध्रुव ने सौजन्य मुलाक़ात कर गुलदस्ता भेंट किया। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी व छत्तीसगढ़ सरकार के मार्गदर्शक माननीय श्री पीएल पुनिया जी दो दिन के दौरे में रायपुर प्रवास पर आए हुए हैं जिससे सौजन्य मुलाकात करने गरियाबंद सरपंच संघ अध्यक्ष मनीष ध्रुव नया सर्किट हाउस रायपुर में मुलाकात किया।
विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को गरियाबंद में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में माननीय प्रभारी जी को सम्मिलित होने का न्योता दिया साथ ही प्रभारी जी को मनीष ध्रुव ने चर्चा करते हुए बताया कि गरियाबंद जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है जहां गरियाबंद जिले में किसी भी विभाग की रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया में स्थानीय युवाओं को अवसर के साथ साथ आदिवासी के लिए आरक्षण के आधार पर सीट रिजर्व हों इस बात को प्रमुखता से रखा एवं आदिवासियों को वन अधिकार पट्टा जल्द से जल्द मिले।
हमारे गरियाबंद जिले में पूरे भारत में एकमात्र गरियाबंद जिले में बहुमूल्य हीरे का खदान है जिसका तस्करों द्वारा तस्करी कर लिया जा रहा है अध्यक्ष ने प्रभारी जी को यह भी बताया कि कल गरियाबंद में इसी हीरे के एक तस्कर को 204 नग हीरे के साथ गिरफ्तार किया गया है। बहुमूल्य हीरे की संरक्षण एवं संवर्धन के लिए अध्यक्ष मनीष ध्रुव ने बारीकी से चर्चा किया। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी माननीय पुनिया जी ने हीरे की खदान को संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द हीरा तस्करों पर लगाम कस कार्यवाही करने की बात कही गई।