Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बलांगीर जिले में फिर से सत्तू घोटाला से माहौल गरम

Sattu scam in Balangir creates atmosphere

इससे पहले भी इस मामले में बिजिलेंस ने किया था गिरफ्तार
बलांगीर। बलांगीर जिला में आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को दिया जाने वाला सत्तू घटिया होने एवं उसमें कीड़े निकलने की शिकायत की गई है। नक्सली प्रभावित तुरेकेला ब्लॉक के झरणी में स्थिती अग्रणी स्वयं सहायक समूह द्वारा आपूर्त्ति कराया जानेवाला सत्तू में कीड़ा निकलने के बारे में जांच के बाद पता चला था। उसी समूह को सत्तू बनाने से मना कर दिया गया है। बलांगीर जिला में यह अभी का घटना नहीं वर्षों से अग्रणी स्वयं सहायक समूहों का राजनैतिक छत्रछाया में रहकर निम्नमान का सत्तू आपूर्त्ति करवाकर सरकारी रुपयों को हड़पने की शिकायत की गई है। इसमें प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सहायता करने की शिकायत की गई है। शिकायत से पता चलता है कि तुरेकेला ब्लॉक में झरणी में स्थित अग्रणी स्वयं सहायक समूह पिछले कुछ वर्षों से तुरेकेला ब्लॉक एवं कांटाबांजी एनएसी के आंगनबाड़ी केन्द्रों में सत्तू आपूर्त्ती करवा रही हैं। इस एसएचजी सत्तू आपूर्त्ति में अच्छा प्रदर्शन करने के बारे में कहते हुए प्रशासन ने पुरस्कृत भी किया था, लेकिन समय समय पर निम्नमान का सत्तू आपूर्त्ति काराये जाने को लेकर स्थानीय लोगों ने शिकायत भी करते आ रहे थे।

Sattu scam in Balangir creates atmosphere

पहले से ही निम्नमाल का सत्तू आपूर्त्ति कराया जाता था जबकि अब डुमेरचुआँ में निम्नमान का सत्तू आपूर्त्ति कराये जाने एवं उसमें कीड़े लगने होने का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधीश अरिंदम डकुआ ने इसके जांच का निर्देश दिया था। तुरेकेला सीडीपीओ, तहसीलदार एवं बीडीओ की संयुक्त जांंच के बाद सत्तू निम्नमान का होने के बारे में पता चाला था। इस कारण जिलाधीश ने अग्रणी एसएचजी को सत्तू बनाने पर रोक लगा दिया है। इसी प्रकार पाटनागढ़ ब्लॉक के लक्ष्मीमुंडा की माँ लक्षमीनारायणी एसएचजी ग्रुप भी निम्नमान का सत्तू आपूर्त्ति कराने को लेकर शिकायते आई थी एवं सीडीपीओ के रिपोर्ट के बाद से उस ग्रुप के काम पर रोक लगाया गया है। बलांगीर में यह पहली बार की घटना नहीं है, इससे पहले भी बलांगीर ब्लॉक के स्वयं सीडीपीओ जस्मिता तिर्की सत्तू का बिल पास करवाने के लिए 70 हजार रुपये, बलांगीर ब्लॉक के सुपरवाईजर सुरबाला बहिदार 65 हजार रुपये ले रहे थे। जबकि टिटिलागढ़ ब्लॉक के सीडीपीओ सविता दोरा ने 70 हजार रुपये लेते समय में विजिलेंस के हाथों गिरफ्तार होकर जेल गयी थी। इी प्रकार बलांगीर ब्लॉक के सिआलबाहाली गांव की सावित्री स्वयं सहायक समूह के खिलाफ शिकायत आने पर जांंचपड़ाता किया गया था। विछले वर्ष 2017 में उसी ग्रुप को सत्तू बनाने से मना कर दिया गया है। जबकि बलांगीर जिला के टिटिलागढ़ चुनाव क्षेत्र के विधायक टूकनी साहू अभी भी प्रदेश की महिला एवं बाल कल्याण विभाग की मंत्री हैं। उन्होंने नया नया मंत्री पद प्राप्त किया है। इसलिए उन्हें अंधेरे में रखते हुए डीएसडब्ल्यूओ एवं सीडीपीओ भारी मात्रा में रुपये वसूलने में व्यस्त होने की शिकायत की गई है। इस कारण छोटे छोटे बच्चों के जीवन से प्रशासन खिलवाड़ कर रही है। इस बारे बलांगीर डीएसडब्लयूओ विनोदिनी प्रधान को फोन पर पूछने पर उन्होंने बताया कि वे अभी किसी मिटिंग मेंं है इस विषय में बाद में बात करने के बारे में कहकर फोन काट दिया था। प्रदेश सरकार शीघ्र ही इस समस्या पर गौर करने की मांग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *