Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

विज्ञान और तकनीक मंत्री का कांटाबांजी दौरा

Science and Technology Minister visits forklift

कांटाबांजी। ओडिशा सरकार के विज्ञान और तकनीक, सार्वजनिक उपक्रम, सामाजिक कल्याण एवँ दिव्यांग कल्याण मंत्री अशोक चन्द्र पंडा ने आज शहर का अनौपचारिक दौरा किया। नुआपाड़ा विधायक और डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग बोर्ड के अध्यक्ष राजू भाई ढोलकिया के साथ वे महावीर रेसीडेंसी स्थित रिटेल किराना एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश सौमैया नीरूभाई के निवास स्थान पर पहुंचे।

Science and Technology Minister visits forklift

इस अनौपचारिक मुलाकात में नुआपाड़ा विधायक राजू भाई ढोलकिया के अलावा कांटाबांजी के पूर्व विधायक हाजी मोहम्मद अयूब खान ईसान सोमेया और हार्दिक सोमेया भी उपस्थित थे। महिला एवं बाल विभाग के निदेशक अरविंद अग्रवाल ने भी मंत्री श्री पंडा से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान हुई अनौपचारिक चर्चा में पूर्व विधायक हाजी मोहम्मद अयूब खान ने शहर से खरियार रोड को जोड़ने वाले कम दूरी के दो रास्तों को जल्द से जल्द विकसित करने की मांग की।  किराना एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरू भाई ने भी शहर के विकास के लिए कई सुझाव मंत्री श्री पंडा को दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *