Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

समस्याओं के समाधान करने अफसर और वरिष्ठ नागरिकों ने किया पैदल निरीक्षण

Senior citizens did foot inspection

मैनपुर । तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में व्याप्त समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों नगर के वरिष्ठ नागगिकों व अफसरों ने आज मैनपुर नगर के प्रमुख मार्गों का पैदल भ्रमण कर समस्याओं के समाधान करने की योजनाएं बनाने लगे हैं, जिससे निश्चित रूप से आने वाले समय में इसका बेहतर परिणाम देखने को मिलेगा। नागरिकों के लगातार शिकायत पर एसडीओपी पुलिस राहुल देव शर्मा, नायब तहसीलदार डी के साहू, थाना प्रभारी संतोष भुर्याय, पंचायत स्पेक्टर जनपद पंचायत मैनपुर राजकुमार धु्रवा, ग्राम पंचायत मैनपुर के सरंपच कस्तुरा बाई नायक, हेमसिंह नेगी, व्यापारी प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष हनीफ मेमन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने सबसे पहले बस स्टैण्ड के पीछे स्थित सार्वजनिक सुलभ शौचालय का निरीक्षण किया। यहां निर्माण किये गये शौचालय अधूरा होने और सुविधा के अभाव के कारण इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है। आने जाने वाले हजारों यात्रियों व लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिस पर तत्काल शौचालय मरम्मत के साथ आवश्यक सुधार के लिए प्रस्ताव ग्राम पंचायत को देने कहा गया है।

Senior citizens did foot inspection

नगर के मुख्यमार्ग के किनारे पक्की नाली नहीं होने के कारण गंदा पानी मुख्य मार्ग के ऊपर बह रहा है जिसके चलते आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर के लोगों ने अफसरों और जनप्रतिनिधियों से पक्की नाली निर्माण करवाने की मांग की है। व्यापारी संघ के उपाध्यक्ष हनीफ मेमन ने बताया कि पेयजल सप्लाई पाइप लाइन जगह जगह क्षतिग्रस्त होने के कारण गंदा पानी की सप्लाई हो रही है और इसकी तत्काल मरम्मत करवाना आवश्यक है। नहीं तो लोग बीमारियों के शिकार हो सकते हैं। सप्ताहिक बाजार के दिन नेशनल हाईवे मार्ग से एकदम सटाकर कई दुकानदारों द्वारा दुकान लगा देने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है और सप्ताहिक बाजार के दिन पार्किंग को लेकर नगर में भारी परेशानी होती है।

Senior citizens did foot inspection

अफसर व जनप्रतिनिधियों पंचायत के प्रतिनिधि लगातार चार घंटों तक नगर के प्रमुख मार्गांे गली मोहल्लो का पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया और नगर के विकास के लिए आने वाले शुक्रवार 16 अगस्त को मैनपुर मे बैठक आयोजित कर सभी समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कार्ययोजना बनाने की तैयारी की जा रही है। इस मौके पर बलदेव राज ठाकुर, मोहित द्विवेदी, कैलाश गुप्ता, रूपेश साहू, संजय त्रिवेदी, प्रवीण बाम्बोडे, जाकिर रजा, गफ्फार मेमन, जाहिद रजा सहित बडी संख्या में अफसर जनप्रतिनिधि उपस्थित थे  ।

  • एसडीओपी पुलिस राहुल देव शर्मा ने बताया कि लगातार ग्रामीणों द्वारा नगर में साप्ताहिक बाजार के दिन पार्किंग व यातायात के संबध्ां में अनेक सुझाव आते रहे हैं साथ ही सुलभ शौचालय, नाली निर्माणए साफ सफाई को लेकर शिकायते मिलती रही है आज नगर के अधिकारियों जनप्रतिनिधियों सरंपच, पंचायत पदाधिकारी, वरिष्ठ नागरिक संयुक्त रूप से इन समस्याओं के निराकरण करने स्थल निरीक्षण किया गया है। आने वाले दिनो में सभी विभाग के अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि एक साथ बैठकर इन समस्याओं के निराकरण के लिए कार्य योजना तैयार करने चर्चा किया गया है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *