Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का जन्मदिन

  • 65 वे जन्मदिन पर 65 पाउंड का केक, दुर्गा कॉलेज से नए संसद भवन तक की छाप दिखी केक में
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

रायपुर। क्या अमीर क्या गरीब बृजमोहन भैया सबके करीब यह दृश्य प्रत्यक्ष तौर पर बृजमोहन अग्रवाल के जन्मदिवस पर आज देखने को मिला। आधी रात से ही उनके मौल श्री विहार स्थित निवास पर उन्हें बधाई देने के लिए उनके चाहने वाले समाज के सभी वर्गों के शुभचिंतकों, समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं का तांता लगा रहा।

वही मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के जन्मदिन को खास बनाने उनके सबसे करीबी गरियाबंद नगर पालिका अध्यक्ष गफ़्फ़ू मेमन ने कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी.नगरपालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन एवं उनके समर्थको के साथ राजधानी पहुंचे. जहां उन्होंने रात ठीक 12 बजकर 45 मिनट में मंत्री के हाथो 65 वर्ष के होने पर 65 पाउंड का केक कटवाकर उनके जन्मदिन की बधाई दी। लोगों के लिये आकर्षण रहा 65 पाउंड का विशाल केक इस केक की ख़ासियत इसमें मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की राजिनीतिक कैरियर की उपलब्धियाँ बाखूबी दर्शायी गई थी। दुर्गा कॉलेज से मध्य प्रदेश विधानसभा, छत्तीसगढ़ विधानसभा और अब दिल्ली संसद भवन को बेहतरीन तरीक़े से बनाया गया था।

प्रदेश भर से पहुंचे हज़ारों लोगों ने उनसे प्रत्यक्ष रूप से भेट कर जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मंत्री अग्रवाल के दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की इस अवसर पर भाजपाइयों ने अपने नेता के जन्मदिन को यादगार बनाने कोई कसर नहीं छोड़ी।

इस दौरान मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को बधाई देने रायपुर शहर ही नहि छत्तीसगढ़ के दूर दारज गाँव से उनके समर्थक उन्हें बधाई देने उनके निवास पहुंचे हुए थे.और ढोल नंगाड़े और मंत्री के दीर्घायु की कामना करते हुए उनका स्वागत किया फिर श्री अग्रवाल ने सपरिवार केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया।

देवभोग जनपद अध्यक्ष श्रीमती नेहा सिंघल के नेतृत्व बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता रायपुर पहुंचकर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को जन्मदिन की बधाई दी।