Recent Posts

December 29, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

लायंस क्लब राउरकेला वेदव्यास के सेवा कार्य प्रशंसनीय व अनुकरणीय: ओराम

1 min read
Service work appreciated and exemplary: Oram

लायंस नेत्र अस्पताल में मोतियाबिंद के 60 मरीजों का मुफ्त आॅपरेशन
राउरकेला। सेवाभावी लायंस क्लब राउरकेला वेदव्यास की ओर से इस साल का पांचवां निशुल्क नेत्र आॅपरेशन शिविर सम्पन्न हो गया, जिसमें राउरकेला एवं आसपास के अंचलों के 50 लोगों के मोतियाबिंद का आॅपरेशन मुफ्त में कर अच्छी रोशनी की शुभकामना के साथ लायंस नेत्र अस्पताल से छुट्टी दी गई। सेवाभावी संगठन जिला माहेश्वरी समाज के सौजन्य यह शिविर सम्पन्न हुआ। शिविर में सहयोग के लिए लायंस क्लब परिवार ने संपूर्ण महेश्वरी समाज को साधुवाद दिया।क्लब के अध्यक्ष लायन राजेश अग्रवाल ने बताया कि क्लब का पांचवा आईओएल नि: शुल्क आॅपरेशन शिविर सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। मोतियाबिंदके 60 मरीजों को आपरेशन के बाद बुधवार को छुटट्ी दी गयी।इसके लिए क्लब की ओर से शिविर के प्रायोजक माहेश्वरी समाज के प्रति आभार जताया गया। शिविर के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सांसद व संसदीय रक्षा कमेटी के चैयरमैन जुएल ओराम ने मरीजों को बेहतर रोशनी की कामना की और लायंस क्लब आफ राउरकेला वेदव्यास के सेवा कार्यों की तारीफ की और कहा कि लायंस क्लब के सेवा कार्य प्रशंसनीय व अन्य समाजिक संगठनों के लिए अनुरणीय है।

Service work appreciated and exemplary: Oram

लायंस क्लब आॅफ राउरकेला वेदव्यास का इस साल का पांचवा आईओएल नि: शुल्क आॅपरेशन शिविर सफलतापूर्वक पूरा हुआ और बुधवार 18 सितंबर को कुल 60 मोतियाबिंद के मरीजों के उपचार के बाद लायंस नेत्र अस्पताल से छुट्टी दी गयी। क्लब ने शिविर के प्रायोजक सुंदरगढ़ जिला माहेश्वरी सभा, माहेश्वरी भवन, राउरकेला को धन्यवाद दिया, नेत्र के निशुल्क आॅपरेशन शिविर के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जुएल ओराम सांसद ने भाग लिया,अन्य अतिथियों में श्री सुशील कुमार राठी (सचिव- उत्कल प्रदेसिक माहेश्वरी सभा, ओडिशा, श्री नित्या नंद सिंघल (सांसद प्रतिनिधि राउरकेला स्मार्ट सिटी), श्री बेनी गोपाल मलानी (अध्यक्ष- सुंदरगढ़ जिला माहेश्वरी सभा), जिला गवर्नर लायन विनोद मोहंता, सुंदरगढ़ जिला माहेश्वरी सभा के सदस्यों में  श्री बद्रीनाथ माहेश्वरी जी, श्री श्याम सोमानी, श्री अरुण सोमानी, श्री मनोज माहेश्वरी, श्री श्याम चांडक, श्री आनंद बांगड़, इनके अलावा लायन सदस्यों में  नेत्र अस्पताल के चेयरमैन लायन सतीश अजमेरा, सह अध्यक्ष लायन चेतन काकानी के संग अस्पताल के पूर्व अध्यक्ष लायन हरिओम बंसल, भूतपूर्व अध्यक्ष सतीश गौतम,संतोष पारीक जी बीजी मलानी,धनराज चांडक, कमलेश सारडा, दृष्टि प्रथम अध्यक्ष लायन अतुल संघवी,क्लब के सचिव लायन रूपेश अग्रवाल, क्लब के कोषाध्यक्ष लायन मनोज अग्रवाल रहे,बाबल गोयल, दर्शन सिंह छाबड़ा, रमेश काबरा,बिनोद माहेश्वरी, तरुण मालानी, किसन गोयल, चंद्र बंसल, संगीता अग्रवाल, मीरा अग्रवाल,सुदर्शन जी गोयल,श्री सीताराम बेरेलिया जी आदि शिविर में शामिल हो कर कार्यक्रम की प्रसंशा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *