Recent Posts

January 16, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शहीद महेंद्र कर्मा वीरता और जीवटता के प्रतीक थे – संजय नेताम

ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी मैनपुर द्वारा बस्तर टाईगर महेन्द्र कर्मा को मैनपुर में दी गई श्रध्दाजंली

रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर

मैनपुर – कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और झीरम हमले में शहीद होने वाले बस्तर टाईगर स्व. महेंद्र कर्मा की जयंती सादगीपूर्ण तरीके से कांग्रेसियों ने मनाई, बुधवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर के तत्वावधान में स्थानीय विश्राम गृह में जयंती के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कर्मा के द्वारा छत्तीसगढ़ एवं बस्तर हित में किए गए कामों को याद किया गया, इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने सजल नयनों से दिवंगत नेता का पुण्य स्मरण करते हुए कहा कि स्व.महेंद्र कर्मा जैसे नेता विरले ही पैदा होते हैं, उन्होंने सलवा जुडूम के माध्यम से भटके हुए लोगों को समाज की मुख्यधारा में लाने का और नक्सलवाद के खात्मे के प्रयास किया, आजीवन बस्तर की शांति के लड़ते रहे और जब झीरम घाटी में नक्सलियों से सामना हुआ तो स्वयं आगे आकर कहा मैं हूँ महेन्द्र कर्मा मुझे मार दो लेकिन मेरे साथियों को छोड़ दो, ऐसा कहने वाला नेता छत्तीसगढ़ में दूसरा कोई पैदा नहीं हो सकता, वो माटी के लाल, जीवटता और वीरता के प्रतीक थे, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर के अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने कहा कि स्व. महेंद्र कर्मा बस्तर में सर्वमान्य नेता थे, उन्होंने बस्तर के हित के लिए अपने प्राण न्यौछवर कर दिए जिसके योगदान को आजीवन भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरपंच मैनपुर बलदेव राज ठाकुर जिलेंद्र नेगी,शाहिद मेमन,हरिश्वर पटेल,गुलाम मेमन,गूँजेश कपिल,तुलसीराम नागेश,तीरथ दंता, जाकिर रजा,तनवीर ठाकुर,गज्जू नेगी,प्रेम पटेल, मोहम्मद इम्तियाज मेमन,सामंत शर्मा,हिमांशु रामटेके,आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *