एसिड अटैक कांड में थानेदार बर्खास्त हो : वीरेंद्र निषाद
अलकडीहा । बेटी बचाओ आंदोलन के तहत तेतुलमारी में पत्रकार की बेटी पर हुई एसिड अटैक की घटना के विरोध में शुक्रवार को जयरामपुर में आजसू, झारखं निषाद विकास संघ, नवयुवक समिति के समर्थकों ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रकट करते हुए हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार करने एवं थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग की। आजसू के केंद्रीय सदस्य वीरेंद्र निषाद ने कहा कि एक ओर सरकार बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ का नारा देती है और दूसरी तरफ बेटी पर हमला करने वाले अपराधियों को पुलिस प्रशासन बचाने में लगी है।
प्रशासन अगर तत्काल थानेदार और अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किया तो आजसू भी पत्रकारों के साथ थानेदार की बर्खास्तगी की मांग को लेकर जिले में 1988 की तरह ब्यापक आंदोलन को सड़क पर उतरेगी। समर्थकों ने पुरे जयरामपुर इलाके में कैंडल मार्च कर विरोध प्रकट किया। मौकेपर झारखंड निषाद विकास संघ के केंद्रीय अध्यक्ष किशोर निषाद, रितेश निषाद, शंभू पासवान, अनुज पासवान, राजा निषाद, विक्की निषाद, चंदन सिंह, राहुल सिंह, अंकित कुशवाहा, गुड्डू साहू, आकाश पासवान, सतनारायण निषाद, दीपक शाह, सोनू पासवान, राहुल पासवान, राजू पासवान, गुड्डू साह, राजीव बावरी, आजाद सिंह, सोनू पासवान, सोनू विश्वकर्मा, बिट्टू निषाद व कौशल निषाद आदि सैकड़ों उपस्थित थे।