श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के स्टूडेंट ने फिर मारी बाजी, 91.1% अंकों के साथ किया टॉप
सीएसवीटीयू द्वारा घोषित बी.फार्म के छठे सेमेस्टर के नतीजों में 91.1% अंकों के साथ किया टॉप
मेरिट में एसआरआईपी के तीन स्टूडेंट्स को मिली जगह
कुम्हारी, 11 जुलाई । श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के लिए गर्व का क्षण है कि उनके विद्यार्थियों ने लगातार दूसरी बार टॉपर की लिस्ट में जगह बनाई है। सीएसवीटीयू भिलाई की ओर से बुधवार को जारी किये गए फार्मेसी के छठवें सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में एसआरआईपी के तीन स्टूडेंट्स ने टॉप किया है। बी.फार्म के छठवें सेमेस्टर की छात्रा पूजा गुप्ता ने 91.1 प्रतिशत अंक लेकर टॉपर लिस्ट में पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं सोनू सोनकर ने 88.8 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा स्थान और मेघा टाकुर ने 87.4 प्रतिशत अंक के साथ मेरिट लिस्ट में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
एसआरआईपी के विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. चंचलदीप कौर ने खुशी जताई है। वहीं कैंपस डायरेक्टर महेन्द्र श्रीवास्तव ने संस्थान के लिए इसे गौरव का क्षण बताया है। प्रिंसिपल कौर ने कहा कि छात्रों के परीक्षा परिणाम कॉलेज में कराई जा रही बेहतर शिक्षा के सबूत हैं। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर श्री रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. जे.के. उपाध्याय और एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर पी.सी. मिश्रा ने सभी सफल छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है और उन्हें आशीर्वाद दिया। उन्होंने कॉलेज की प्रिंसिपल, कैंपस डायरेक्टर और फैकल्टी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
इस उपलब्धि के अवसर पर डॉ. जे.के. उपाध्याय ने स्टूडेंट्स को संदेश दिया कि मुझे आप और आप सभी पर बहुत गर्व है। आपके भविष्य और आपकी अगली महत्वाकांक्षा के लिए आपको शुभकामनाएँ। मैं आपके परिणाम को अच्छी तरह से पूरा करने पर बहुत खुश हूं। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई। मेरी इच्छा है कि सफलता आपके हर काम में आपका अनुसरण करती रहे। आप सभी का पोषण और चुनौती का सामना करने के लिए उठाया गया है। आपके पास हर चुनौती को एक बड़ी सफलता में बदलने की क्षमता है।