मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में श्रद्धा भक्ति एवं उल्लास के साथ दो दिनों तक श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया
- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
- आज मंगलवार को जगह जगह शोभायात्रा, दही लूट, मटका फोड व धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया
मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर सहित पुरे विकासखण्ड क्षेत्र में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव बहुत ही धुमधाम के साथ सोमवार और मंगलवार को मनाया गया, दो दिनो तक अखण्ड रामायण, रामधुनी, भजन कीर्तन का आयोजन कर आज दुसरे दिन मंगलवार को शाम 04 बजे के बाद गांव गांव शोभायात्रा निकालकर विधिवत पुजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति समृध्दि और खुशहाली की कामना करते हुए जन्माष्टमी पर धुमधाम के साथ सम्पन्न हुआ।
मुख्यालय से लगे ग्राम हरदीभाटा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर श्री कृष्ण झूला एवं अखंड राम नाम सप्ताह का आयोजन ग्रामवासियों द्वारा किया गया था जिसमें कोरोना संक्रमण के निर्देशों का पालन करते हुए बारी बारी से लोगों ने पूजा अर्चना की स्थानीय श्री राम जानकी मंदिर में यह कार्यक्रम आयोजित था कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन विधिवत पूजा अर्चना कर भगवान कृष्ण को झूले में सजाया गया और अनवरत राम नाम कृष्ण नाम का जाप भक्तों के द्वारा किया गया दूसरे दिन हवन पूजन आरती के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम में पूरे ग्रामवासी तन मन धन से कार्यक्रम को सफल बनाने पूरी श्रद्धा आस्था और उत्साह के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव के पर्व को ग्राम वासियों ने सुख समृद्धि एवं शांति की कामना से विश्व कल्याण की कामना से भगवान की पूजा अर्चना की ।
इस कार्यक्रम में सभी ग्राम वासियों का विशेष योगदान रहा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम के सरपंच श्रीमती दुलिया ठाकुर ,यातीराम पटेल ,दीना राम पटेल, महेश कश्यप, धनसाय सोनवानी ,योगेश शर्मा,लाला राम पटेल,रामसाय निर्मलकर, रामरतन पटेल, मोहित पटेल ,राजकुमार सोनवानी ,सुंदर निर्मलकर, गजेंद्र यादव, रमेश पटेल, रमेश ठाकुर ,लाला राम साहू ,देवचरण साहू, खगेश्वर साहू ,खुशीराम साहू, केशव पटेल, श्यामा विश्वकर्मा, चुम्मन पांडे ,गणेश दास वैष्णव ,सालिकराम पटेल, राजकुमार यादव,सुखलाल साहू ,श्यामलाल पटेल, रूपेश साहू ,जसवंत साहू, डोमार पटेल सहित सभी ग्रामवासी सम्मिलित हुए ।
मैनपुर जयंतीनगर में झांकी का आयोजन
मैनपुर नगर के जंयतीनगर में 24 घंटा रामधुनी के साथ झांकी का आयोजन किया गया, रातभर भजन कीर्तन चलता रहा, आज मंगलवार दोपहर झांकी देखने नगर के लोग बडी संख्या पहुचे वही, ग्राम जांगडा, इदागांव, शोभा, गोना, धरनीधोडा, में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धुमधाम के साथ मनाया गया, पुरे विकासखण्ड क्षेत्र के गांव गांव दो दिनाें तक कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर अनेक धार्मिक कार्यक्रम धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया।