Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिलें में अब तक 15 हजार से अधिक प्रतिभागियों का हुआ पंजीयन

1 min read
  • कलेक्टर एसपी ने मैराथन में सम्मिलित होने की अपील
  • गोलू कैवर्त बलौदाबाजार

सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2021के अवसर पर छत्तीसगढ योग आयोग और समाज कल्याण विभाग द्वारा वर्चुअल योग मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन में जिले के योग मैराथन की तैयारी जोरों पर है। उन्होंने जिले वासियों के नाम संदेश जारी कर अधिक से अधिक लोगों को योग से जुड़ने का आग्रह किया। उन्होंने कहा की कोविड के चलते डिजिटल मिडिया प्लेटफार्म में योगाभ्यास करते हुए अपना विडियो बनाकर अधिक से अधिक शेयर करें। इस कोरोनाकाल में योग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक है। हम सभी को योग को अपने दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।

इसी तरह जिला पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला ने भी जिलावासियों से घर पर रहकर ही योग करने एवं वर्चुअल रूप से शासन द्वारा आयोजित वर्चुअल योग मैराथन से जुडने की अपील की है। योग के प्रति उत्साह को देखतें हुए वर्चुअल योग मैराथन में हिस्सा लेने की अंतिम तिथि 15 जून को बढाकर 19 जून कर दी गई है ।

http://jansampark.cg.gov.in/yogwithchhattisgarh/Registration.aspx लिंक पर जाकर स्वंय का पंजीयन करना होगा। सभी पंजीकृत प्रतिभागियों को डिजिटल सर्टिफिकेट प्रदाय किया जायेगा। वर्चुअल योग मैराथन के विषय में जानकारी देते हुए समाज कल्याण विभाग उप संचालक आशा शुक्ला ने बताया की जिले में अब तक 15, हजार 540 प्रतिभागियों का पंजीयन हो गया है। कोई भी व्यक्ति पंजीयन उपरान्त स्वयं का योगाभ्यास करते हुए 5 से 15 मिनट का विडियो
क्लिप #योगविथछत्तीसगढ़ या इंटरनेशल योगा डे 2021@जीमेल डॉट कॉम पर ईमेल कर सकतें है।
अथवा व्हाट्सएप नम्बर 9109804083 एवं 7389747591 पर भी भेज सकतें है। विडियो क्लिप में अपना नाम व पता भी पूर्ण रूप से लिखें। गौरतलब है कि वर्चुअल योग मैराथन के अंतर्गत 21 जून सुबह 7 बजे से 22 जून सुबह 7 बजे तक लगातार 24 घन्टे योग प्रशिक्षको द्वारा विशेष योगाभ्यास सत्र आयोजित किये जायेगें। जिसका सीधा प्रसारण छत्तीसगढ योग आयोग एवं समाज कल्याण विभाग के फेसबुक पेज एवं यू-ट्यूब चैनल पर किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *