सौम्य एक नई उड़ान के द्वारा पुनः सेवा प्रारंभ
1 min readबिलासपुर:संस्था विश्वाधारंम सौम्य एक नई उड़ान के द्वारा पुनः सेवा कार्य किया गया । बापू नगर के झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को रंजीता दास के द्वारा अच्छे स्पर्श एवं बुरे स्पर्श की जानकारी दी गई ताकि बच्चों को पता चल सके उनके लिए कौन सा अच्छा स्पर्श है और कौन सा बुरा स्पर्श हैं। वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती लता गुप्ता जी के द्वारा बच्चों को गायत्री मंत्र सिखाया गया क्योंकि बच्चों को संस्कार से जुड़ना अत्यंत आवश्यक है इसी बीच बच्चों का खेल खेल में शिक्षा एवं संस्कार के प्रति जागरूक किया गया कि सुबह उठकर माता-पिता को प्रणाम करें ।
माता-पिता का आदर करें उनका कहना माने और बच्चों को जानकारी दिया गया साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए ,बच्चों को गर्म कपड़े, जूता,चप्पल एवं बड़ो को पहनने योग्य कपड़े ,बुजुर्गों महिलाओं को साड़ी दिया गया साथ ही बच्चों को बिस्किट चॉकलेट का वितरण किया गया । इस पुनीत कार्य में संस्था के सदस्य चुन्नी मौर्य, चंद्रकांत साहू, रोशन ठाकुर,जितेन्द्र साहू, डुग्गू,त्रिवेणी का सहयोग रहा।