Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

खास खबर… भूपेश सरकार ने दिया मैनपुर क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात, कुल्हाड़ीघाट राजाखरियार मार्ग में चार नदी नालो पर पुल बनने से अब बारिश में दर्जनों ग्राम नहीं बनेंगे टापू

1 min read
  • शेख़ हसन खान, गरियाबंद
  • मैनपुर, जाड़ापदर, जिड़ार, गंवरमुंड नदी मे 1303.25 लाख की लागत से चार पुल पुलियों का निर्माण कार्य हुआ पूरा
  • करोड़ों के पुल पुलिया निर्माण के बाद मुख्यमंत्री के हाथों अब उद्घाटन का है क्षेत्र की जनता को इंतजार

मैनपुर – गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के कुल्हाड़ीघाट राजाखरियार मार्ग मे आजादी के बाद से लेकर पिछले सात दशको से पुल पुलिया निर्माण नही होने से बारिश के पूरा चार माह इस क्षेत्र के लगभग 40 ग्राम पाराटोला टापू मे तब्दील हो जाता था और हजारो लोगो का पुल पुलिया के अभाव मे बारिश के दिनों में आना जाना बंद हो जाता था। सबसे ज्यादा परेशानियो का सामना दुर्घटना व गर्भवती महिलाओं को उठानी पड़ती थी। खासकर बारिश के दिनों में इन नदी नालो में बाढ़ के कारण कांवर से उठाकर उन्हे अस्पताल तक लाना पड़ता था, इस क्षेत्र के ग्रामीणो के द्वारा गंवरमुंड, जाड़ापदर, जिड़ार एवं मैनपुर मुड़ापारा नदी मे पुल पुलिया निर्माण की मांग लंबे वर्षो से किया जा रहा था साथ ही पुल पुलिया निर्माण के इस क्षेत्र के ग्रामीणो के द्वारा कई बार धरना प्रदर्शन, उग्र आंदोलन भी किया जा चुका है लेकिन अब इस क्षेत्र के लगभग 40 ग्रामो के हजारो ग्रामीणो का सपना साकार हो गया। गंवरमुंड़, जाड़ापदर, जिड़ार एवं मैनपुर मुड़ापारा नदी मे करोड़ों रूपए की लागत से पुल पुलिया का निर्माण पिछले छः माह पूर्व पूर्ण हो चुका है।

छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार बनने के बाद इन अधुरे पुल पुलिया के निर्माण कार्यो मे तेजी लाने के निर्देश के बाद विभाग द्वारा इस वर्ष बारिश से पहले पुल पुलिया का निर्माण कार्य पूरा कर दिया गया है जिससे अब बारिश में इस क्षेत्र के ग्रामों के लोगों को नदी मे बाढ़ की परेशानियो का सामना नही करना पड़ेगा और इस क्षेत्र के लोगो ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से मांग किया है कि उनके ही हाथो पुल पुलिया का उद्घाटन किया जाये और पिछले दिनो कुल्हाड़ीघाट के पूर्व सरपंच बनसिंग सोरी के नेतृत्व क्षेत्र के लोगों ने जिले के प्रभारी मंत्री को आमंत्रण पत्र सौपकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा इन पुल पुलिया का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रण भी दिया है।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ लोक निर्माण विभाग सेतू निगम द्वारा मैनपुर कुल्हाड़ीघाट राजाखरियार मार्ग पर मैनपुर, जाड़ापदर, जिड़ार एवं गंवरमुंड नदी मे चार पुल पुलिया निर्माण के लिए 1303.25 लाख रूपए दिनांक 09/02/2012 में स्वीकृत किया गया था लेकिन पुल निर्माण निर्माण कार्य प्रारंभ होने के बाद ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य को बहुत धीमी गति से किया जा रहा था और तो और कई सालो तक निर्माण कार्य बंद सा हो गया था। छत्तीसगढ़ में ढाई वर्ष पहले कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को क्षेत्र के लोगों ने इन पुल पुलिया निर्माण के धीमी कार्यो के संबंध मे अवगत कराते हुए बताया कि पुल पुलिया अधुरे होने के कारण जहां इस क्षेत्र के 40 ग्राम पाराटोला के हजारो लोगो को बारिश के दिनो मे आवागमन मे भारी दिक्कते हो रही है।

वही राजीव गोद ग्राम कुल्हाड़ीघाट तक बारिश के दिनो मे राशन और अन्य जरूरी सुविधाएं भी नही पहुंच पाती है और क्षेत्र के ग्रामीणो सहित कुल्हाड़ीघाट के सरपंच व वरिष्ठजनो ने पुल निर्माण कार्य मे तेजी लाने का मांग किया था जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक वर्ष के भीतर ही पुल निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया था और गरियाबंद जिला के प्रभारी मंत्री के द्वारा समय -समय पर जिला स्तरीय आयोजित बैठको में पुल निर्माण कार्य को पूरा करने विभाग के अधिकारियो को निर्देशित करते रहे जिसके परिणाम स्वरूप पुल निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।

इन ग्रामों के लोगों को बारिश में उठानी पड़ती थी परेशानी

नदी मे पुल निर्माण नही होने के पूर्व ग्राम मुड़ापारा, टिकरापारा, नवमुड़ा, गंगाजमुना, जाड़ापदर, राजपूर, जिड़ार, सिंहार, चलकीपारा, चिहरापारा, तुहामेटा, खजरायन, कंवरआमा, नारीपानी, कुल्हाड़ीघाट, बेसराझर, गंवरमुंड, ताराझर, कोनारी, भालुडिग्गी, मटाल सहित 40 पाराटोला व ग्रामो के लोगो को भारी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा था।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पुल उद्घाटन के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने दिया आमंत्रण

ग्राम पंचायत कुल्हाड़ीघाट के सरपंच धनमोतिन सोरी, कमार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनसिंग सोरी, कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी, जिला पंचायत सभापति श्रीमति लोकेश्वरी नेताम, ग्राम पंचायत जाड़ापदर के सरपंच हरचंद ध्रुव, ग्राम पंचायत जिड़ार के सरपंच दुलेश्वरी नागेश, वरिष्ठ कांग्रेस नेता टीकम कपील, जन्मजय नेताम व क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से मांग किया है कि क्षेत्र वासियों की वर्षो पुरानी मांग करोड़ों के लागत से चार पुल पुलियो का निर्माण किया गया है जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के द्वारा किया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *