खास खबर… भाजपा सरकार का लोकतंत्र से उठा भरोसा, तानाशाही पर उतारू मोदी और योगी सरकार: रामकृष्ण ध्रुव
- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
- शहर कांग्रेस कमेटी मैनपुर द्वारा लखीमपुर खिरी मामले को लेकर मैनपुर में जमकर विरोध प्रदर्शन
मैनपुर – लखीमपुर खिरी में अपनी मांगों को लेकर शांति पूर्ण आंदोलन कर रहे किसानों को केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे के गाड़ी ने किसानों को रौद दिया था जिसमें चार किसानों की मौके पर मौत हो गई जबकि कई किसान घायल हो गए। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा इन पीड़ित किसानों से मुलाकात करने जा रहे थे तो उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार और पुलिस प्रशासन द्वारा किऐ गये बर्बरता पूर्वक किऐ गये अलोकतांत्रिक कारवाही के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के आह्वान पर आज मंगलवार को शहर कांग्रेस कमेटी मैनपुर द्वारा मैनपुर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। केन्द्र के नरेन्द्र मोदी सरकार और योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया साथ ही कांग्रेस कार्यालय से बसस्टैड तक रैली निकाल कर जमकर नारेबाजी किया गया।
इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी मैनपुर अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने कहा केन्द्र के नरेन्द्र मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश के योगी सरकार की जमकर आलोचना करते हुए कहा भाजपा की सरकार का लोकतंत्र से भरोसा उठ चुका है लखीमपुर में शांति पूर्ण आंदोलन कर रहे किसानों की मंत्री के बेटे के गाड़ी में कुचलकर हत्या किया गया है यह बेहद दुखद व दुर्भाग्य पूर्ण घटना है इस घटना की आलोचना के लिऐ कोई शब्द ही नहीं है।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मेमन ने कहा उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जब पीड़ित किसानों से मुलाकात करने जा रहे थे तो उत्तर प्रदेश के भाजपा सरकार ने बर्बरता पूर्वक अलोकतांत्रिक कारवाही करते हुए उन्हें हिरासत में लिया है भाजपा आज अपराधी को बचाने के लिए कांग्रेस के नेताओं व विपक्ष के नेताओं को जाने से रोक रही है लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने देश के लिए अपना बलिदान दिया है कांग्रेस के नेता पीड़ित परिवार और देश के किसानों के साथ हमेशा खड़ी है।
प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि हेमसिह नेगी कहा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विमान को लखनऊ में उतरने नही दिया गया कांग्रेस के महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को हिरासत में लिया गया जबकि कांग्रेस के नेता किसानों का दर्द बढ़ने जा रहे थे। इस तरह से रोकना लोकतंत्र का हनन है उत्तर प्रदेश सरकार को एक मिनट भी कुर्सी में बैठने का अधिकार नहीं है श्रीनेगी ने सवाल करते हुए कहा देश के अन्नदाताओं ने देश को बनाया है। किसान का बेटा सीमा में खड़ा हो कर देश कि सुरक्षा करता है आज देश के अन्नदाता के साथ अत्याचार हो रहा है कि मंत्री का बेटा गाड़ियों में किसानों को कुचल देता है और उसे बचाने के लिए पूरा उत्तर प्रदेश सरकार लगी हुई है।
इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मेमन, हेम सिंह नेगी,चैनसिह नेताम, पूर्व जिला महामंत्री गुलाम मेमन,कमार विकास प्राधिकरण के सदस्य पीलेश्वर सोरी, कांग्रेस सचिव नेयाल नेताम,उमंग ठाकुर,गौरव बाम्बोडे, लोकेश सांडे, सावंत शर्मा,दूलेन्द्रनेगी,गज्जू नेगी,नोकेलाल ध्रुव,आयुब रजा, गेंदालाल यादव,रोशन राठौर,अफजल खान, नंदकिशोर पटेल,धनसिह मरकाम, लंबूधर ध्रुव,अश्विन ध्रुर्वा, हरिश्चंद्र नेताम,हरिश्वर पटेल, हिमांशु रामटेके, नजीब बेगी, हेमंत मरकाम,भारत मरकाम, चन्द्रध्वज नेताम, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे