Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

खास खबर… मैनपुर विकासखण्ड में कोरोना काल में मनरेगा बना हजारों मजदूरों का सहारा, दो वर्षों के भीतर 62 करोड़ रूपये मजदूरों को किया गया मजदूरी भूगतान

1 min read
  • प्रतिदिन वर्तमान में लगभग 15 हजार मजदूरो को मिल रही है कार्य, सैकड़ों डबरी, तालाब, कुंआ, पशु शेड़, पुलिया, नाली, शौचालय, चेकडेम, स्टापडेम, नाडेप का निर्माण
  • मैनपुर विकासखण्ड के सभी ग्राम पंचायतों को बनाएंगे माॅडल, 28 दिसम्बर से रोजगार सहायक एवं पंचायत सचिव को दो दिवसीय दिया जायेगा प्रशिक्षण
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

मैनपुर – गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र मे महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत वर्ष 2019-20-21 में कुल 74 ग्राम पंचायतो मे कोरोना काल मे मनरेंगा योजना हजारो मजदूरो के लिए वरदाना साबित हुआ और इन दो वर्षो के भीतर 62 करोड़ रूपये की मजदूरी भुगतान किया गया है जो ग्रामीण क्षेत्र के अर्थव्यवस्था को सुचारू रखने के लिए एक बहुत बड़ा प्रशासन का प्रयास रहा। हर हाथ को मिलेगा काम, कोई नहीं रहेगा बेकार, संकट मे मनरेंगा से जलेगा घर का चुल्हा गांव घर मे रहने वाले लोगों के लिए मनरेगा वरदान साबित रहा कोरोना महासंकट में जब लोग बेहद परेशान थे। ऐसे समय मे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने में मनरेगा वरदान साबित हो रहा है रोजी रोजगार सबसे बड़ी समस्या बन गई है।

ऐसे मे मनरेंगा मे काम कर हजारो परिवार की जीविका चल रहे है। जनपद पंचायत से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दो वर्षों मे मैनपुर जनपद पंचायत अंतर्गत 74 ग्राम पंचायतो मे मनरेंगा योजना के तहत 4886 कार्य स्वीकृत हुए जिसमें लगभग 4125 कार्य पूर्ण हो चुके है। डबरी निर्माण 254, नया तालाब निर्माण 74, तालाब गहरीकरण कार्य 50, भूमि सुधार कार्य 3394, कुंआ निर्माण कार्य 49, पशु शेड़ निर्माण कार्य 40, बकरी शेड निर्माण कार्य 08, मिट्टी सड़क निर्माण कार्य 50, पुलिया निर्माण कार्य 75, नाली निर्माण कार्य 06, बेबी फेडली शौचालय 19, नाला सफाई कार्य 05, ब्रशवुड एवं लुस बोल्डर चेक डेम 68, स्टाप डेम 01 एवं नाडेप 30 कार्य कुल 4125 कार्य पूर्ण किये जा चुके है। जिसकी मजदूरी भुगतान 52 करोड़ 98 लाख रूपये किया गया है एवं 10 करोड़ 15 लाख रूपये की सामाग्री भुगतान किया गया है। इस तरह कुल राशि 62 करोड़ 98 लाख रूपये का भुगतान मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र मे किया गया है।

खासकर कोरोना संक्रमण काल के समय मैनपुर विकासखण्ड मे मनरेंगा योजना के तहत गांव -गांव मे किये गये तालाब, डबरी, भूमि सुधार कार्य से ग्रामीणो को जहां एक ओर रोजगार मिला वही यह ग्रामीण क्षेत्र के लोगो के लिए वरदान भी साबित हुआ।

मार्च 2021 से दिसम्बर तक 12 लाख 60 हजार 610 मानव दिवस कार्य
मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायतो मे मार्च 2021 से दिसम्बर वर्तमान तक 12 लाख 60 हजार 610 मानव दिवस कार्य हुए हैं जिसमें 16 करोड़ 5 लाख रूपये की मजदूरी भुगतान किया गया है और वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 15 हजार ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र मे कोरोना काल से पूर्व बड़ी संख्या मे ग्रामीण पलायन कर आंध्रप्रदेश, तेलंगाना चले गये थे। रोजगार के अभाव मे मैनपुर क्षेत्र से हजारो की संख्या में मजदूर पलायन कर गये थे जिन्हे कोरोना संक्रमण काल के समय मैनपुर उनके घरो तक पहुंचाने में जिला प्रशासन से लेकर स्थानीय प्रशासन को भारी मशक्कत करना पड़ा था तब आंकड़ों से पता चला कि रोजगार के अभाव में मैनपुर क्षेत्र से हजारो की संख्या मे लोग अन्य प्रदेश पलायन करने मजबुर हो रहे हैं और मनरेंगा योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यो गांव -गांव तालाब, डबरी, भूमि सुधार कार्य से काफी हद तक पलायन को रोकने मे भी सफलता मिली है।

मैनपुर विकासखण्ड के सभी ग्राम पंचायतों को बनाएंगे माॅडल, 28 दिसम्बर से प्रशिक्षण प्रारंभ होगी
महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड के सभी 74 ग्राम पंचायतो को माॅडल बनाने की तैयारी चल रही है सभी ग्राम पंचायतो को गुड गवर्नेस इनिशिएटिव्ह माॅडल ग्राम पंचायत कार्यक्रम के तहत ग्राम रोजगार सहायक एवं ग्राम पंचायत सचिव को 28 दिसम्बर से दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। मिली जानकारी के अनुसार 28 दिसम्बर दिन मंगलवार जनपद पंचायत क्षमता भवन मे ग्राम पंचायत भाठीगढ़, हरदीभाठा, देहारगुड़ा, मैनपुरखुर्द, जाड़ापदर, जिड़ार, कुल्हाड़ीघाट, तुहामेटा, मैनपुरकला, जांगड़ा, तौरेंगा, शोभा, अड़गड़ी, गौरगांव, गरहाडीह, कोकड़ी, भुतबेड़ा, कुचेंगा, कोयबा, इंदागांव, छोटेगोबरा एवं दबनई तथा 30 दिसम्बर को बुड़गेलटप्पा, डुमाघाट, फरसरा, खोखमा, बुरजाबहाल, साल्हेभाठा, धरनीढोड़ा, झरगांव, तेतलखुंटी, गुरजीभाठा टी, धोबनमाल, खजुरपदर, ढोढर्रा, मुचबहाल, बजाड़ी, गोहरापदर, मंदागमुड़ा, सरईपानी, गोढ़ियारी, घुमरापदर, चिखली, खरीपथरा, दाबरीगुड़ा, बिरीघाट, मुड़गेलमाल, कुहीमाल, मुड़ागांव, अमलीपदर, कोदोभाठा, भैसमुड़ी, सरनाबहाल, धनोरा, गोलामाल, छैलडोंगरी, चलनापदर, केकराजोर, कांडेकेला, भेजीपदर, नवापारा, गुरजीभाठा अ, सरगीगुड़ा, मटिया, उरमाल, सगड़ा, अमाड़, सिंहारलटी, उसरीजोर ग्राम पंचायत का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।

क्या कहते है अफसर
मनरेंगा कार्यक्रम अधिकारी मैनपुर रमेश कंवर ने बताया गुड गवर्नेस इनिशिएटिव्ह माॅडल ग्राम पंचायत कार्यक्रम फेस -3 के तहत 28 दिसम्बर एवं 30 दिसम्बर को ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक एवं ग्राम पंचायत सचिव का दो दिवसीय प्रशिक्षण जनपद पंचायत मैनपुर मे आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया इस कार्यक्रम के फेस -1 के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 मे तुहामेटा, गोपालपुर एवं फेस -2 अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 मे बोईरगांव, साहेबिनकछार, गोना को जनपद पंचायत अंतर्गत माॅडल ग्राम पंचायत बनाया गया था अब फेस -3 अंतर्गत मे सभी ग्राम पंचायतों के लिए लागू किया जाना है। श्री कंवर ने आगे बताया मनरेंगा योजना के तहत वर्तमान मे प्रतिदिन 14 हजार 575 मजदूरों को मजदूरी मिल रहा है। उन्होंने यह भी बताया कोरोना संक्रमण के समय मनरेंगा योजना वरदान साबित हुआ है। 52 करोड़ 98 लाख रूपये का मजदूरी भुगतान एवं 10 करोड़ 15 लाख रूपये का सामाग्री भुगतान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...