खेलकुद से शारीरिक व मानसिक विकास होता है – जनक ध्रुव

- शेख हसन खान, गरियाबंद
- जोन स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की शुभारंभ में पहुंचे आदिवासी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जनक ध्रुव
मैनपुर। खेलकुद से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक, बौद्धिक विकास होता है। मानव जीवन में पढ़ाई लिखाई के साथ ही साथ खेलकुद का भी अपना एक अलग महत्व है क्योंकि खेलकुद से खिलाड़ियों में अनुशासन की भावना आती है इसके साथ ही भाई-चारे की भावना का विकास होता है। गांव के खिलाड़ियों की छिपी हुई प्रतिभा लोगो के सामने आते है और ऐसे खेल आयोजन से गांव की प्रतिभा जिला, प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेकर अपना गांव शहर और परिवार का नाम रोशन करते हैं।
उक्त बाते आदिवासी कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने जोन स्तरीय छत्तीसगढ़ ओलपिंक खेलकुद प्रतियोगिता चिचिया के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
कार्यक्रम के अध्यक्षता सरपंच चिचिया राजकुमार प्रधान, जिला पंचायत सभापति श्रीमती धनमती यादव,जनपद सदस्य श्रीमती सुशीला पाथर विशेष रूप से उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा इन दिनो ग्राम पंचायत के बाद जोन स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जोन चिचिया में आज 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक इस खेल प्रतियोगिता के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचें आदिवासी कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया कार्यक्रम का शुभारंभ पूजा अर्चना व फिता काटकर किया गया इस दौरान दौड़,उची कुद,लम्बी कुद,खो खो,छत्तीसगढ़ी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। श्री ध्रुव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आगे कहा छत्तीसगढ़ के भुपेश बघेल सरकार हमारे प्राचीन खेलकुद को आगे बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी उम्र के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है और इसका लाभ सभी को मिल रहा है। श्री ध्रुव ने कहा छत्तीसगढ़ के भुपेश बघेल सरकार लगातार हमारी प्राचीन संस्कृति और परम्पराओं को भी आगे लाने का कार्य कर रहे है। जिला पंचायत सभापति श्रीमती धनमती यादव ने कहा आज आधुनिक युग में जहां मोबाईल इंटरनेट की दुनिया में बच्चे से लेकर युवा इसके उपयोग कर रहे हैं। वहीं ऐसे समय में ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के खेलकुद प्रतियोगिता से मानसिक और शारीरिक विकास होगा हमारे ग्रामीण अंचलो में खेलप्रतिभावओं की कमी नहीं है। केवल उन्हे सही मंच और तराशने की आवश्यकता है। इस मौके पर प्रमुख रूप से सरपंच महूलकोट टंकधर नागेश,सरपंच डुमरपीटा परमेश्वरी सोरी,सरपंच बरबहली सुमित्रा सिन्हा,सरपंच मंजूला सोम, सरपंच कदलीमुड़ बेलमती पोर्टी, सरपंच नवागांव गायत्री सोनवानी,सरपंच मुड़ागांव भवानी नागेश, मकरजध्वज यादव, परमेश्वर यादव,जयमल यादव,खोगवा बघेल,निहाल नेताम व जोन स्तर के सभी राजीव मितान कल्ब के सदस्य सैकड़ो की संख्या में खेल प्रतिभागी शामिल हुए।