प्रदेश सरकार का बजट नवा छत्तीसगढ़ की अवधारणा के अनुरूप : संजय नेताम
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष एवं बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी रहे कांग्रेस नेता संजय नेताम ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस नीत भूपेश सरकार द्वारा पेश किए गए बजट की सराहना करते हुए उसे गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की अवधारणा के अनुरूप बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए गए बजट से प्रदेश विकास की नई दिशा की ओर अग्रसर होगी।सरकार द्वारा बजट में शासकीय कार्यालयों तक सड़कों के विस्तार के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने के लिए गौठान योजना के लिए 175 करोड़ रुपए के प्रावधान के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र में इंडस्ट्रियल पार्क के निर्माण प्रावधानित किया गया है जो गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की मूल भावना के अनुरूप है। छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद के गठन को मंजूरी दी गई है। इसी प्रकार खेती के अवसरों व श्रोतों को बढ़ाने के लिए कोदो,कुटकी को समर्थन मूल्य पर खरीदी की योजना तैयार की गई है साथ ही लाख उत्पादन और मछली पालन को भी कृषि का दर्जा दिया गया है।
वनांचल क्षेत्रों में तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों के लिए “शहीद महेंद्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना” बनाई गई है जो हमारे गरियाबंद जिले के तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए 119 नए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल और राष्ट्रीय स्तर के बोर्डिंग स्कूल की स्थापना के साथ 7 नवीन महाविद्यालय तथा 3 कन्या महाविद्यालय की स्थापना,14 महाविद्यालयों में स्नातक तथा 15 महाविद्यालयों में पीजी पाठ्यक्रम प्रारंभ,9 बालक एवं 9 नवीन कन्या छात्रावास की स्थापना, 6 नवीन महाविद्यालय भवन निर्माण, 2 नवीन आईटीआई की स्थापना का प्रावधान बजट में की गई है।सौर सुजला योजना के लिए 530 करोड़ रुपये के प्रावधान के साथ साथ पत्रकारों के लिए दुर्घटना पर पांच लाख रुपए मुआवजे का प्रावधान किया जाना अभिनव प्रयास है।
सच्चे अर्थों में कहें तो यह बजट छत्तीसगढ़ के सर्वहारा वर्ग के लिए कल्याणकारी और छत्तीसगढ़ के विकास को नई दिशा देने वाली है जो गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की मूल अवधारणा को प्रकट करती है।