Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भुतबेडा में 27 फरवरी को राज्य स्तरीय भव्य डी.जे डांस प्रतियोगिता का आयोजन

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • जय बिरसामुंडा युवा संगठन द्वारा पांचवां वर्ष भव्य आयोजन को लेकर किया जा रहा है जोरशोर से तैयारी

गरियाबंद। मैनपुर विकासखण्ड के दुरस्थ वनांचल में बसा ग्राम पंचायत भुतबेडा में जय बिरसामुंडा युवा संगठन समिति द्वारा पांचवा वर्ष राज्य स्तरीय भव्य डी.जे डांस प्रतियोगिता का आयोजन 27 फरवरी दिन मंगलवार को आयोजित किया गया है। ज्ञात हो कि तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 36 किलोमीटर दुर ग्राम भुतबेडा में पिछले पांच वर्षो से लगातार राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिसमें रायपुर, बिलासपुर, महासमुंद, बस्तर, सरगुजा, कोरबा, दुर्ग सहित अन्य राज्य ओडिसा प्रदेश से भी प्रतिभागी डांस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आते है लाखों रूपये का पुस्कार के साथ मेडल प्रतिक चिन्ह उन्हे वितरित किया जाता है।

आकर्षक सजावट के साथ जबरदस्त डीजे में डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिसमें हजारों की संख्या में क्षेत्रभर से लोग शामिल होने पहुंचे है । सामुहिक डांस नृत्य में प्रथम पुरस्कार 35 हजार 51 रूपये, द्वितीय पुस्कार, 17 हजार 751 रूपये, तृतीय पुस्कार 8 हजार 851 रूपये, चतुर्थ पुस्कार 4 हजार 451 रूपये, पांचवा पुस्कार 2 हजार 251 रूपये एंव युगल नृत्य में प्रथम पुरस्कार 12 हजार 251 रूपये, द्वितीय पुस्कार 6 हजार 351 रूपये, तृतीय पुस्कार 3 हजार 251 रूपये, चतुर्थ पुस्कार 1 हजार 551 रूपये, पंचम पुस्कार 751 रूपये तथा एकल नृत्य में प्रथम पुस्कार 4 हजार 251 रूपये, द्वितीय पुस्कार 2 हजार 251 रूपये, तृतीय पुरस्कार 1 हजार 151 रूपये, चतुर्थ पुस्कार 651 रूपये, पंचम पुरस्कार 551 रूपये तथा शिल्ड कप व आकर्षक पुस्कार दिये जायेंगे।

राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता को सफल बनाने जय बिरसा मुंडा युवा समिति भुतबेडा के सरपंच अजय नेताम, सलाहाकार फुलचंद मरकाम, सचिव कुलदीप मरकाम, उपाध्यक्ष कार्तिक नेताम, अजय नेताम, जयहिंद नेताम, प्रेमसिंह नेताम, मोतिराम नेताम, किरण यादव, सुंदर नेताम, हुलाल सिंह मरकाम, सुखमन मरकाम, नवलसिंह, धर्मसिंह नेताम, सगरू मरकाम, अभीराम यादव, रविन्द्र मरकाम, जोहर मरकाम, नरेश नेताम, दुर्गेश नेताम, टीकम मरकाम सहित पुरे ग्रामवासियों द्वारा सहयोग किया जा रहा है।