प्रदेश स्तरीय श्री रामचरित मानस सम्मेलन का 2 फरवरी से हरदीभाटा में आयोजन
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- मानस सम्मेलन अध्यक्ष महेश कश्यप को नियुक्त किया गया
गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगे ग्राम हरदीभाटा में पुरे जिले में सबसे ऐतिहासिक मानस सम्मेलन का आयोजन वर्षो से किया जा रहा है। हरदीभाठा का मानस सम्मेलन काफी प्रसिध्द है मानस सम्मेलन को लेकर ग्रामवासियों का एक बैठक आयोजित किया गया जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि 2 फरवरी 2024 से प्रदेश स्तरीय भब्य मानस सम्मेलन का आयोजन किया जाना है जिसके लिए ग्रामवासियों द्वारा बैठक कर सर्वसम्मति से इस वर्ष मानस सम्मेलन समिति बनाई गई है जिसमें संरक्षक पंडित योगेश शर्मा,लालाराम पटेल ,धनसाय सोनवानी ,विश्राम यादव ,रफीक भाई को बनाया गया है ।
अध्यक्ष महेश कश्यप, उपाध्यक्ष भागीरथी निषाद ,कोषाध्यक्ष याति राम पटेल,सचिव लोचन निर्मलकर,सह सचिव लखन जगत को बनाया गया हैं। इस बैठक में प्रमुख रूप से सरपंच श्रीमती दुलिया धु्रव, रामसाय निर्मलकर,रामरतन पटेल ,गजेंद्र यादव, मोहित पटेल ,राजकुमार सोनवानी ,शालिक पटेल ,सुंदर निर्मलकर ,नरेश डोंगरे ,राजकुमार यादव, नरेंद्र साहू ,धनुराम पटेल ,दीनबंधु ,सुखराम निर्मलकर, भुवनेश्वर पटेल , रमेश ठाकुर ,गोपी पटेल, देवचरण साहू,गोपी निर्मलकर, चेतन पटेल, बलराम साहू, रमेश साहू, दयाराम साहू ,नारायण पटेल, राजेंद्र साहू ,सवितानंद साहू, बुद्धेश्वर साहू ,श्रीमती कुमारी बाई पटेल ,सेवती बाई ,बबीता निर्मलकर ,सोनिका बाई सोनवानी ,मोतीम बाई साहू, मकतुला साहू ,कुंती बाई ग्वाले ,मांन कुंवर निर्मलकर ,जानकी बाई सहित ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे सभी ने कार्यक्रम को भव्य रूप से तन मन धन से सहयोग करने की बात कही सम्मेलन की प्रथम दिवस में 1 फरवरी को ग्राम हरदीभाटा से मैनपुर नगर तक भव्य शोभायात्रा व कलश यात्रा निकाली जायेगी।