Recent Posts

May 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

स्वच्छ भारत मिशन अभियान मैनपुर जनपद कार्यालय के सामने धज्जियां उड़ते नजर आ रहा है

शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद । केन्द्र के नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा लगातार स्वच्छता अभियान के लिए जन जागरूकता चलाया जा रहा है। जगह जगह शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शासन स्तर पर लाखों रूपये खर्च भी किया जा रहा है लेकिन तहसील मुख्यालय मैनपुर जनपद पंचायत कार्यालय के ठीक सामने जयंतीनगर जाने वाला मार्ग के सामने कीचड और गदंगी का ढेर लगा हुआ है और तो और यही पर एक सरकारी हेडपम्प है जिससे पुरे मोहल्ले के लोग पीने के लिए पानी भरते हैं । हेडपम्प के चारों ओर गंदगी तथा कचरों ढेर के कारण संक्रामक बीमारी फैलने का अंदेशा बना हुआ है।

जनपद से लेकर स्थानीय अधिकारी इस मार्ग से प्रतिदिन आना जाना करते हैं लेकिन यह कीचड, गदंगी तथा कचरों के ढेर उनके नजरों से कैसे ओझल हो जा रहा है समझ से परे है। एक तरह से मैनपुर नगर में जगह जगह कचरों का ढेर स्वच्छ भारत मिशन अभियान के धज्जियां उडाते नजर आ रहा है। जब तहसील मुख्यालय जनपद पंचायत के सामने यह हाल है तो दुरस्थ वनांचल के ग्रामों के बारे में आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है। जरूरत इस बात की है कि साफ सफाई कागजी रूप से न कर धरातल पर किया जाए तो केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ से निश्चित रूप से लोगों के जीवन में बदलाव देखने को मिलेगा ।