Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने राजीव भवन मे किया पदभार ग्रहण, पहुंचे खाद्य मंत्री अमरजीत भगत व कांग्रेस के कई बड़े नेता

1 min read
  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
  • बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के मैनपुर, देवभोग क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता

मैनपुर – छत्तीसगढ़ प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष जनक ध्रुव आज गुरूवार को राजीव भवन मे प्रदेश आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया, इस दौरान विशेष रूप से खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं गरियाबंद जिला प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत, छत्तीसगढ़ ,खनिज निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमरजीत चांवला, जिला पंचायत अध्यक्ष कोरबा श्रीमति शिवकला कंवर, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष शशि भगत, मध्य क्षेत्र प्राधिकरण के सदस्य मोहित ध्रुव, प्रदेश सचिव विजय ठाकुर, शंकर ठाकुर सहित पूरे प्रदेश से आदिवासी कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या मे कंाग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान नवनियुक्त आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव को खाद्य एवं गरियाबंद जिला के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने खुमरी पहनाकर सम्मान किया।

पदभार ग्रहण करने के पश्चात् नवनियुक्त आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने कहा छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार आदिवासियो के हित मे लगातार कार्य कर रही है आदिवासियो के उन्नति और विकास के लिए अनेक योजना संचालित किया जा रहा है तेंदुपत्ता खरीदी से लेकर वनोपज खरीदी की संख्या मे वृद्धि और मूल्य मे भी वृद्धि की है उन्होने आगे कहा छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल सरकार के सभी योजनाओ को गांव -गांव तक और समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य आदिवासी कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी करेंगे। उन्होने आगे कहा पूरे प्रदेश मे आदिवासी कांग्रेस को और अधिक मजबुत बनाने के लिए प्रत्येक जिला, ब्लाॅक मुख्यालय और गांव -गंाव तक पहुंुचकर सरकार की योजनाओ को जनता तक पहुंचायेेंगे।

छत्तीसगढ़ के खाद्य नागरिक एवं गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने नवनियुक्त आदिवासी कंाग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव को बधाई देते हुए कहा पिछले तीन वर्षो मे जब से प्रदेश मे भूपेश बघेल की सरकार बनी है जनता से किये सभी वायदो को सरकार पूरा कर रही है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ ने विकास की एक नई गाथा लिखी है उन्होने सभी कंाग्र्रेस कार्यकर्ताओ से अपील किया है कि छत्तीसगढ़ सरकार के योजनाओ को गांव -गांव तक और अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाकर सरकार की योजनाओ का लाभ दिलाये।

इस मौके पर प्रमुख रूप से आदिवासी कंाग्रेस के गरियाबंद जिला अध्यक्ष खेदू नेगी, जन्मजय नेताम, डाकेश्वर नेगी, निहाल नेताम, भोला जगत, पंकज मांझी, अमृत पटेल, अमित मिरी, गयचंद कोमर्रा, हरि शंकर बांसवार , शीला कंडरा, विक्की बंसोर, हिमांशु रामटेके, मन्नू कंडरा , जितेंद्र बांसकर सहित बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता एवं प्रदेश भर से आदिवासी कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *