Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शिक्ष सामाजिक अधिकारों व कर्तव्यों का बोध कराती है : श्यामलाल

1 min read

सुलातनपुर। दिनाँक 24-11-2019 को ताहिरपुर करौंदीकला में पूर्व प्रधान रामचरन ने निःशुल्क मोस्ट कोचिंग सेंटर की स्थापना कर समाज के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का मार्ग प्रशस्त किया। उक्त निःशुल्क कोचिग का संरक्षण शिक्षक एन.पी. गौरवशील, रामजीत तथा संचालन एडवोकेट सुभाष निगम करेंगे।

IMG-20191125-WA0003 IMG-20191125-WA0001
उक्त अवसर पर मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” ने कहा कि मोस्ट समाज में आत्मनिर्भरता और स्वभिमान पैदा करने का सर्वोत्तम मार्ग गुणवत्तापूर्ण शिक्षा है, यह अज्ञानता के आवरण से मुक्त कर सामाजिक अधिकारों और दायित्व का बोध कराती है, मस्तिष्क को बड़े स्तर पर विकसित करने तथा जीवन के प्रत्येक पहलू को समझने की समझ विकसित करती है। शिक्षित व्यक्ति शिष्टाचार, सभ्यता को आत्मसात करने के साथ-साथ समाज की उन्नति के लिए प्रयत्नशील होते हैं। मोस्ट युवा चिंतक गुरु प्रसाद निषाद ने निःशुल्क मोस्ट कोचिग सेंटर को ह्वाइट बोर्ड गिफ्ट करते हुए कहा कि बाबा साहब के शिक्षित करो, संगठित करो के अनुक्रम में तन, मन, धन से सहयोग करता रहूंगा।

IMG-20191125-WA0002

उक्त अवसर पर मोस्ट कल्याण संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर राजकुमार गौतम, जिला संयोजक ज़ीशान अहमद, मोस्ट प्रमुख कुड़वार राम उजागिर यादव (से.नि. नेवी आफिसर), मोस्ट प्रमुख करौंदीकला राकेश यादव, महासचिव करौंदीकला दिनेश निषाद, राम कुमार, विपुल कुमार, सुमित गौतम, ओम प्रकाश, अशोक, प्रमोद, राहुल, राजेन्द्र यादव, दिलीप, सचिन गौतम, गंगादीन, रामनयन, राजेन्द्र, लालजी, उदयभान, विवेक, घनश्याम, महाजन, राहुल, सौरभ, जमुना प्रसाद सहित बड़ी संख्या में माताएं, बहने उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *