Recent Posts

November 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर सरपंचों से की मुलाकात

ग्रामीण क्षेत्रो में होने वाले अपराधों के रोकथाम के लिए सीधे पुलिस अधीक्षक से सम्पर्क कर सकेगें सरपंच – भोजराम पटेल

ग्राम पंचायतो के सरपंचो से सीधे मुलाकात कर समस्या जानने वाले पहले पुलिस अधीक्षक है भोजराम पटेल

सरपंचों ने पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल की तारीफ करते हुए कहा पहला पुलिस कप्तान जो स्वंय हमारे समस्याओं को सुनने व हल करने गांव तक पहुचे है

रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

गरियाबंद जिला के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल आज सोमवार को तहसील मुख्यालय मैनपुर एंव दुरस्थ नक्सल प्रभावित क्षेत्र शोभा, इदागांव में विकासखण्ड भर के सरपंचों से मुलाकात किया और सरपंचों से उनका हालचाल जाना साथ ही क्षेत्र के समस्याओं के सबंध में भी चर्चा किया ग्रामीण वनांचल क्षेत्रो से पहुचे सरपंचो ने कहा गरियाबंद जिला के यह पहला पुलिस अधीक्षक है जो हमारे क्षेत्र के समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने हमारे बीच पहुचे है, जिसका जितना भी तारीफ किया जाए कम है, मैनपुर में सरपंच संघ के अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर ने साल श्रीफल भेंट कर एसपी भोजराम पटेल का स्वागत किया तो वही दुरस्थ वनांचल क्षेत्र शोभा इदागांव में बीहड जंगल क्षेत्रो से पहुचे सरपंचों ने पुलिस अधीक्षक को अनेक समस्याओं से अवगत कराया.

इस दौरान पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने सरपंचो को संबोधित करते हुए कहा पुलिस और जनता के बीच मैत्री संबध होना चाहिए कोई भी व्यक्ति को कोई भी परेशानी हो तो वह सीधे पुलिस अधीक्षक से सम्पर्क कर सकते है, और उन्होने सभी सरपंचो को अपना मोबाईल नम्बर भी दिया इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा यदि आप लोग थाने में कोई शिकायत करते है, और आप लोगो के शिकायतो पर थाना में कोई कार्यवाही नही होता तो सीधे सरपंच उनसे मोबाईल से सम्पर्क कर अपना समस्या उन्हे बता सकते है, पुलिस अधीक्षक ने कहा पिछले दिनों इदागांव से ग्राम रक्षा समिति की महिलाए उन्हे समस्या बताने गरियाबंद मुख्यालय 80 किलोमीटर दुरी तय कर पहुचे थे यदि आप लोगो को कोई समस्या है, तो आप लेागो को इतना अधिक दुरी तय कर गरियाबंद तक आने की जरूरत नही है आप लोग मुझे फोन करे मै स्वंय आप लोगो के बीच आप के समस्याओ को जानने पहुचुंगा जिससे जंहा एक ओर ग्रामीणों की समय की बचत होगी वही दुसरी ओर आर्थिक दिक्कतो से नही जुझना पडेगा क्योंकि पुलिस जनता की सेवा के लिए है और हर समय तैयार है,श्री पटेल ने आगे कहा सरपंचो को बहुत सारे अधिकार मिला हुआ है आप लोगो के भी अधिकारों का यदि कोई हनन करता है, तो आप सीधे शिकायत करे उन्होने कहा क्षेत्र में यदि कोई बालिका बालक सिलाई, बुनाई, कडाई, मेंहदी इलक्ट्रीशिन सहित रोजगार सबंधित कार्य करना चाहते है तो उन्हे पुलिस और सीआरपीएफ के द्वारा प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाऐगा यदि आर्थिक स्थिति के चलते कोई छात्र 10 वीं या 12 वीं के बाद आगे पढाई करना चाहते है बेझिझक उन्हे अपना समस्या बताए उनके पढाई की पुरी व्यवस्था पुलिस द्वारा किया जाऐगा साथ ही यदि क्षेत्र के कोई भी युवक युवती पुलिस भर्ती में जाना चाहते है तो उन्हे बकायदा इसी क्षेत्र में पहले फीजिकल प्रशिक्षण दिया जाऐगा और हर संभव मदद् किया जाऐगा पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र के युवाओं को रोजगार से जुडने आत्मनिर्भर बनने के लिए पुरी तरह पुलिस से सहयोग करने की बात कही है।

सरपंच संघ अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर ने कहा गरियाबंद जिला के भोजराम पटेल ऐसा पहला पुलिस अधीक्षक है जो सीधे हम ग्रामीण क्षेत्रो के सरपंचो की समस्याओं जानने और समस्याओ के समाधान करने के लिए हमारे बीच पहुचे है, जिसका जितना भी तारीफ करे कम है, इस दौरान राजापडाव, गौरगांव क्षेत्र से पहुचे सरपंचो ने बताया कि बारिश के दिनो में बाघ नाला में बाढ आने के कारण इस क्षेत्र के दर्जनों ग्रामों का सम्पर्क मुख्यालय से कट जाता है, और हजारो लोगो का आना जाना बंद हो जाता है, ग्रामीणों ने बाघ नाला में पुल निर्माण की मांग किया साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो के ग्रामो में बिजली लगाने की मांग प्रमुखता के साथ किया वही इदागांव थाना में टाईगर रिजर्व क्षेत्र से पहुचे सरपंचो ने बताया कि उनके अधिकांश गांव तक पहुचने के लिए पक्की सडक नही है,पुल पुलिया नही है जिसके कारण बारिश के चार माह भारी दिक्कतो का समाना करना पडता है, गांव में बिजली नही है, जिसके कारण बच्चों को जंहा लालटने के सहारे पढाई करना पडता है ग्रामीणों को बारिश के दिनो में जहरीले सर्प बिच्छु जीव जन्तुओं का डर बना रहता है, तथा अनेक मुलभूत समस्याओं से अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा आज जो भी समस्या आई है उसे शासन स्तर पर भेजकर समस्या का समाधान करने का भरसक प्रयास करेंगे उन्होने कहा प्रत्येक माह में एक दिन ग्रामीण क्षेत्रो में बैठक होगी और ग्रामीणों व सरपंचो से मुलाकात कर उनके समस्याओं का समाधान किया जाऐगां।

इस दौरान एसडीओ पुलिस रूपेश कुमार डांडे , थाना प्रभारी भूषण चन्द्राकर, भोलाराम सोरी, हरचन्द्र ध्रुव , अमृतलाल नागेश, जिलेन्द्र नेगी, खेलन दीवान, सहदेव साण्डे, रामस्वरूप मरकाम, कमला बाई, दुलिया बाई, डिगेश्वरी साण्डे, छत्राणी ध्रुव, मिथुला बाई, पुस्तम सिंह, रमुला बाई, भान बाई नेताम, कला बाई नेताम, अजय कुमार, कृष्णा बाई नेताम, धनमती , देवली सोरी, कुमारी नागेश, शांति लता, हेमादी बाई मांझी, टीकम सिंह नागेश, पुनीत राम मरकाम, प्रेमशिला नागेश, कुशमा बाई, सोना मांझी, कैलाश नेताम, सहित लगभग 60 ग्राम पंचायतो के सरपंच गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *