Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने मैनपुर क्षेत्र के दूरस्थ नक्सल प्रभावित ग्रामों का किया दौरा

1 min read
  • ग्राम गोना पहुंच कर ग्रामीणों की सुनी समस्या एवं झरियाबाहरा में उन्नत खेती किसानी का लिया जायजा
  • रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर

जिले के विकासखड मैनपुर के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र थाना शोभा अन्तर्गत ग्राम गोना में जाकर पुलिस कप्तान भोजराम पटेल ने वहां के ग्रामवासियों से रूबरू हुए|उनके स्वास्थ्य एवं किसी भी प्रकार की कोई समस्या जो शासन एवं प्रशासन द्वारा एवं पुलिस विभाग द्वारा पूर्ण की जा सकती है उनके बारे में समस्त ग्राम वासियों से चर्चा की एवं उनके समस्याएं सुनी साथ ही ग्राम के बच्चों को पढ़ाई संबंध में गाईड किये तथा युवा वर्ग के युवक- युवतियों को रोजगार संबंधी जानकारी भी दिये। गांव के लोगों को यह समझाइश भी दिये कि यदि कोई बच्चा यह बच्ची किसी कारण वश अपनी पढ़ाई पूर्ण नहीं कर पाते उनकी सूची बनाकर मुझे दे जितना संभव प्रयास करेंगे।

जिले के दुरस्त क्षेत्र होने के कारण शासन प्रशासन द्वारा निकाले गए|वैकेंसी संबंधी जानकारी उन्हें नहीं मिल पाती तथा यहां के बच्चे किसी भी फील्ड में ज्वाइन नहीं कर पाते उन विषयों में भी पुलिस कप्तान पटेल ने चर्चा कर बच्चों को एवं बच्चियों को समझाइश भी दिये|कहा कि यदि आप सभी अच्छे से मेहनत से पढ़ाई जारी रखेंगे तो हम हर संभव मदद करने का प्रयास करेंगे साथ ही वहां के लोगों को साइबर संबंधी एवं महिलाओं संबंधी अपराध के बारे में जानकारी दिये गांव के सीनियर सिटीजन की समस्याओं को जाना एवं उनके हर संभव मदद करने को प्रेरित भी किये।

वापसी के दौरान थाना मैनपुर क्षेत्र ग्राम बेहराडीह में गांव के सरपंच सहदेव सांडे एवं उपसरपंच श्रीमती पीलाबाई नेताम एवं महिला समूह की अध्यक्ष श्रीमती बीरोबाई से मुलाकात कर ग्राम में महिला समूह के द्वारा उत्कृष्ट खेती किया जा रहा है जिसमें कुल 4 समूह की महिलाओं द्वारा साग सब्जी एवं पेड़ पौधे लगाए जा रहे हैं|

जिनका निरीक्षण कर उन्हें बधाई भी दिये और पुलिस कप्तान पटेल ने कहा कि ऐसे कार्यों से ग्रामवासी एक दूसरे से समावेश कर एक दूसरों को मदद करेंगे| गांव ग्राम की महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा और ग्राम में खुशाली आएगी जिस पर बच्चों एवं आने वाले भविष्य भी काफी हद तक सुधरेगा। उक्त कार्यक्रम के दौरान मैनपुर एसडीओपी रूपेश कुमार डांडे एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम तथा मैनपुर थाना प्रभारी भूषण चंद्राकर एवं अनुविभागीय अधिकारी कृषि नरसिंह ध्रुव उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *