डीएवी स्कूल के कैम्प में तीन दर्जन लोंगो का स्वाब संग्रह
कोरोना टेस्ट कैम्प, कोरोना जांच
डीएवी स्कूल के कैम्प में तीन दर्जन लोंगो का स्वाब संग्रह
कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आने तक घरों से नहीं निकलें
अंचल में तीन और कोरोना पॉजिटिव का पता चला
राउरकेला. कन्टेन्टमेंट हटे एरिया से सटे इलाके में पांच दिन पहले दो कोरोना पॉजिटिव का पता चलने के बाद आइसोलेट किये गए दर्जन भर लोगों में से तीन कोरोना पॉजिटिव का पता चला है. इस बीच रविवार को डीएवी स्कूल में एडीएम अबोली सुनील नरवणे की पहल पर कोरोना टेस्ट कैम्प लगाया गया,जिसमें लक्षण व आशंका के आधार पर तीन दर्जन लोगों का स्वाब सेम्पल लिया गया,जिनसे रिपोर्ट नहीं आने तक घरों से नहीं निकलने का अनुरोध किया गया.
इस सम्बंध में अंचल जागरूकता अभियान चला रखे सेवाभावी लोगों ने बताया डीलक्स गली और डी ए वी गली के लोगों ने जिस तरह से सभी ने सहयोग और संयम से प्रशासन की तरफ से लगाए गए कोरोना जांच शिविर के संचालन में सहयोग किया,एडीएम ने इस मौके पर उपस्थित रहकर सभी के मनोबल बढ़ाने तथा कॉरोना महामारी के बारे में विस्तृत जानकारी तथा बचाव के तरीके को समझाया और सभी ने सहयोग कर अपनी इच्छा अनुसार टेस्ट करवाया इसके लिए सभी आभार के पात्र हैं.साथ ही सूचना साझा किया कि पहले से संक्रमित लोगों से जुड़े 3 और लोगों की कोरॉना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है.इसके बाद से प्रशासन ने इलाके में और भी संक्रमण होने की आशंका जताई है और सभी से अनुरोध किया है कि घर से ना निकले,जिन लोगो ने रविवार को टेस्ट कराया है,वे घर पर ही रहे जब तक कि उनका टेस्ट रिपोर्ट नहीं आता है,उन्होंने अनुरोध किया है कि भयभीत ना हो और प्रशासन का सहयोग करें।
जिस किसी के भी कोरोना के लक्षण दिखते हैं वह जल्द प्रशासन से संपर्क करें. अंचल वासी प्रशासन द्वारा लगाए गए शिविर के लिए आभार जताया.