क्षेत्रवासियों ने कोरोना संक्रमण को रोकने बाहरी आवागमन को वर्जित करने की मांग
- रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर
राजापड़ाव क्षेत्र के आठ ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ नागरिकों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए एक सांकेतिक रूप से बैठक कर कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को रोकने सर्वसम्मति से एक स्वर में मांग किया कि क्षेत्र में बाहरी लोगों व बड़ी वाहनों का आवागमन प्रशासन के अनुमति व जांच के बिना न हो इस संबंध में जनप्रतिनिधियों ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मैनपुर को कल ज्ञापन सौंपने का निर्णय किया है।
इस बैठक में प्रमुख रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, मनोज मिश्रा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर, घनश्याम मरकाम जनपद सदस्य, सुनील मरकाम सरपंच गोना, अजय नेताम सरपंच भूतबेड़ा, कृष्णा मरकाम सरपंच अड़गड़ी, रमुला बाई सरपंच शोभा
सखाराम मरकाम सरपंच कोकड़ी, संजय देवंशी उपसरपंच, मंगलू मरकाम उपसरपंच अड़गड़ी, तिलक राम मरकाम, फूलसिंह नेताम, जग्गनाथ मरकाम, बंशीलाल मरकाम,बिनेश नेताम, मोतीराम नेताम,प्रेमलाल नेताम, नकुल नागेश, छगन डोंगरे, बीरसिंह दीवान, मनीराम मरकाम,संतोष मरकाम, रामचंद्र नेताम, लक्ष्मीनाथ मरकाम सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।