Recent Posts

February 26, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

तिरुपति बालाजी व मलिकार्जुन की तीर्थ यात्रा पर जत्था रवाना

The batch leaves for Malikarjuna's pilgrimage

दर्जनभर सेवाभावी युवाओं की टोली को शुभेछुओं की विदाई
राउरकेला। शहर के सेवाभावी युवाओं की टोली तीर्थाटन के लिए शुक्रवार की शाम दक्षिण के प्रख्यात तीर्थस्थल तिरुपति बालाजी और मलिकार्जुन के लिए रवाना हुए। बड़ी संख्या में शुभेछुओ ने स्टेशन पहुंच कर तीथर्यात्रा पर निकले युवाओं को विदाई देते हुए मंगल यात्रा की कामना की।

The batch leaves for Malikarjuna's pilgrimage

दक्षिण भारत के प्रख्यात धर्म स्थलों में शामिल भगवान तिरुपति बालाजी और हैदराबाद स्तिथ मलिकार्जुन के दर्शन के लिए जाने वालों में सेवाभावी धर्म परायण श्याम सिंह,सिद्धार्थ मिश्र ,सुनील सिंह,पप्पू सिंह,संजय सिंह,राजेश तिवारी,श्यामू शर्मा ,यूएन सिंह,रविन्द्र कुमार आदि शामिल हैं,दक्षिण की तीथर्यात्रा पर निकले जत्था में शामिल युवाओं ने विशेष पोशाक पहने,सभी यात्री शुक्रवार की शाम को रवाना होने पर सभी शुभेच्छु्ओं ने विदाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *