मैनपुर क्षेत्र में मलेरिया से मौत का मामला विधानसभा में गूंजा
1 min read- MLA जनक ध्रुव ने अस्पताल में डॉक्टर की मांग की
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद । विधानसभा सत्र के चौथे दिन आज मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में मलेरिया से मौत का मामला एवं सर्प दंश से दो सगे भाई बहन एवं अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी का मामला गूंजा ।बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक जनक ध्रुव ने विधानसभा क्षेत्र में गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में मलेरिया से दो बच्चों की मौत का मामला को उठाते हुए कहा कि कमार जनजाति एवं आदिवासी बच्चें की मौत मलेरिया से हुई है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में बडी संख्या में लोग मलेरिया से प्रभावित है तथा मैनपुर अमलीपदर में पर्याप्त डॉक्टर की तैनाती नहीं होने के कारण यह अस्पताल रिफर सेंटर बनकर रहा गया है। विधायक जनक ध्रुव ने अस्पतालों में पर्याप्त डॉक्टरों की मांग किया है।
विधायक जनक ध्रुव के सवाल के जवाब देते हुए छत्तीसगढ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जासवाल ने जल्द ही पर्याप्त डॉक्टरों की व्यवस्था करने की बात कही हैं।
बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव ने चर्चा में बताया कि आज विधानसभा में मैनपुर क्षेत्र में मलेरिया से दो बच्चों की मौत और सर्प दंश से दो सगे भाई बहनों की मौत का मामला को सदन के सामने रखा साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पर्याप्त डॉक्टर की मांग किया गया जिस पर स्वास्थ्य मंत्री द्वारा जल्द ही कार्यवाही करते हुए पर्याप्त डॉक्टरों की व्यवस्था करने की बात कही है।