Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत मैनपुर ब्लॉक में नया मकान पाकर खिल उठे ग्रामीणों के चेहरे

  • विशेष पिछडी कमार जनजाति ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास निर्माण का दिया जा रहा है लाभ
  • गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक में 06 मकान बनकर तैयार, बारिश से पहले 50 प्रतिशत मकान निर्माण कार्य होंगे पूर्ण
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद । महल हो या झोपड़ी अपना घर अपना होता है हर व्यक्ति का एक सपना होता है कि सर पर छत के लिए उसका एक खुद का पक्का घर हो और केन्द्र के नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत खासकर विशेष पिछडी जनजाति आदिवासी कमार ग्रामीणों को पीएम जनमन योजना के तहत पक्का आवास निर्माण के लिए करोड़ों रूपये की बजट जारी किया गया है। गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र में विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के ग्रामीणो का मकान बनाने के सपने अब पूर्ण होने लगे हैं। मैनपुर क्षेत्र में 06 ग्रामीणों का मकान पुरी तरह बनकर तैयार हो चुका है और मकान बनने से ग्रामीणों के चेहरे खुशी से खिले उठे हैं। तहसील मुख्यालय मैनपुर से 08 किलोमीटर दुर ग्राम पंचायत तुहामेंटा में ईतवारीन बाई पति राजाराम कमार, चंदेनी बाई पति रामनाथ कमार, सोमारी बाई पति श्रवण ये तीनों परिवार को पक्का मकान मिल चुका है इन ग्रामीणों के चेहरे में खुशी देखते ही बन रही है। वहीं मैनपुर से 07 किलोमीटर दुर ग्राम बेहराडीह में सोमेन्द्री बाई पति सुखचन्द्र कमार का भी मकान बनकर तैयार हो गया है जिससे उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। हमारे प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए सोमेन्द्री बाई, एवं उसके पति सुखचन्द्र कमार ने बताया कि उनके पास मकान नही था और झोपड़ी में निवास करते थे बारिश के दिनो मे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। हमेशा जहरीले सर्प, बिच्छु जीव जन्तुओं का डर बना रहता था उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत 02 लाख रूपये आवास निर्माण के लिए स्वीकृत हुआ और उन्होने दो माह के भीतर अपना मकान बनाकर तैयार कर चुके और अब इस पक्के मकान में निवास कर रहे हैं। ग्रामीण परिवार ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद देते हुए कहा कि ये पहली सरकार है जो हम कमार जनजाति के विकास के बारे में सोंचा और हम लोगों को पक्का मकान बनाने के लिए 02 लाख रूपये दिये जिसके कारण आज पक्का मकान में हम निवास कर रहे है।

इसी तरह मैनपुर विकासखण्ड के दुरस्थ वनांचल गौरगांव में चैनसिंह पिता जयसिंह कमार एंव मानसिंह पिता चैनसिंह कमार भी प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत पक्की मकान बना चुके है और इस पक्का मकान में निवास कर रहे हैं। इन ग्रामीणों ने भी चर्चा में राज्य और केन्द्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के योजना के कारण आज हमें पक्का छत मिला है जिसके लिए उन्होने सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है।

  • मैनपुर ब्लॉक में 978 परिवारों के लिए मकान स्वीकृत

जनपद पंचायत मैनपुर से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत मैनपुर विकासखण्ड में जनवरी 2024 में विशेष पिछडी कमार जनजाति परिवारों के लिए 978 मकान स्वीकृत हुए है। प्रति मकान की लागत 02 लाख रूपये है और लगभग 443 मकान निर्माण कार्य तेजी गति से निर्माण कार्य चल रहा है जिसके कारण आगामी जुलाई बारिश से पहले यह मकान कार्य पूर्ण होने की संभावना है। शासन द्वारा प्रथम, द्वितीय और तृतीय किस्त जारी किया जा चुका हैं।

  • गरियाबंद कलेक्टर लगातार गांव का दौरा कर मकान निर्माण कार्य पर तेजी लाने का दे रहे हैं निर्देश

गरियाबंद जिला के कलेक्टर दीपक अग्रवाल द्वारा लगातार जिला स्तरीय बैठक से लेकर गांव गांव मे पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्यों का स्वंय जायजा ले रहे हैं और इस निर्माण कार्य में गति लाने के साथ जल्द से जल्द निर्माण कार्य तथा पुरी गुणवत्ता के साथ कार्य को करने निर्देश दे रहे हैं। कलेक्टर के निर्देश के चलते निर्माण कार्य में तेजी आया है।

  • पहाड़ी ग्रामों में निर्माण कार्य बेहद धीमा

पुरे गरियाबंद जिले में मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में सबसे ज्यादा विशेष पिछडी जनजाति कमार परिवार निवास करते है जिसमें ग्राम पंचायत कुल्हाडीघाट के पहाडी ग्रामो के उपर 286 परिवार निवास करते हैं यहां निर्माण कार्य की गति धीमी है जिसके पिछे मुख्य कारण वंहा तक निर्माण सामग्री को ले जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । विशेष पिछड़ी कमार जनजाति परिवारों को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राज्य के विष्णुदेव सरकार ने एक बड़ी सौगात दिया है जो अब तक के कमार जनजाति के विकास के लिए यह पीएम जनमन आवास योजना बेहद कारगार साबित हो सकता है लेकिन इसके लिए जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को लगातार गांव में पहुंचकर ज्यादा से ज्यादा मॉनीटरिंग करने की जरूरत है।

  • क्या कहते हैं जिला अधिकारी

प्रधानमंत्री आवास के जिला समन्वयक विजय कुमार साहू ने बताया कि गरियाबंद जिले में पीएम जनमन योजना के 2295 आवास स्वीकृत हुए है जिसमें मैनपुर ब्लॉक में 978 आवास स्वीकृत किये गये है निर्माण कार्य तेज गति से किया जा रहा है। एक साथ भारी संख्या में आवास स्वीकृत होने के कारण कार्य करने वाले मिस्त्री और अन्य दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन बारिश से पूर्व ज्यादा से ज्यादा मकान निर्माण कार्य पूर्ण हो इसके लिए प्रयास किया जा रहा है।

  • क्या कहते है सीईओं 

जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंजली खलखो ने बताया कि पीएम जनमन आवास निर्माण के लिए लगातार लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। जल्द से कार्य पुरा हो इसके लिए विभाग के अमला गांव गांव तक पहुंच रहे हैं।