Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सरकार अपनी वचन बाध्यता सिद्ध करे, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाये : शंकर पांडेय

  • न्यूज रिपोर्टर, शेख़ हसन खान

गरियाबन्द, अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति का राष्ट्रीय अधिवेशन व करोना योद्धा पत्रकार सम्मान समारोह व रक्तदान शिविर का आयोजन बिलासपुर के झूलेलाल मंगलभवन में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रूप में सी. के. केशरवानी (अध्यक्ष छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बार एसोसिएशन) व सुरेश सिंह गौतम (अध्यक्ष बिलासपुर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन बिलासपुर) एवं अध्यक्षता जिग्नेश कलावड़िया राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने की ।


इस सभा के विशिष्ट अथिति के रूप में सी.के. केशरवानी ने सम्बोधन करते हुए कहा कि पत्रकार प्रजातंत्र का चौथा स्तम्भ है व यह आज भी इस आपराधिक युग मे लगातार काम कर रहे है, जिनके लिए सुरक्षा की माग जायज व जरूरी है।जब शासन के नुमाइंदों पता है इनको सुरक्षा प्रदान करना जरूरी है।तो इस कानून को जल्द से लागू किया जाना चाहिए।मुख्य अतिथि के आसन्दी से जाने माने वरिष्ठ पत्रकार व सरक्षक शंकर पांडये के कहा पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए भूपेश बघेल द्वारा 2 अक्टूबर 2017 को अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के मंच से कहा था कि अगर प्रदेश में हमारी सरकार बनी तो हम छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करेंगे।

कांग्रेस सरकार बनने के 2 साल से ज्यादा गुजर जाने के बाद उनके द्वारा किये गए वादे को स्मरण कराने को कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।गरियाबंद जिले से जिला अध्यक्ष ज्ञानेश तिवारी, महामंत्री नंदकिशोर फुलझेले, उपाध्यक्ष महेंद्र सहिस, सचिव रमेश देवदास, कोषाध्यक्ष खिलेश्वर गोस्वामी, गोविंद तिवारी, नागेश तिवारी,हेमंत तिवारी, सहित सभी ब्लाक से पत्रकार साथी बिलासपुर पहुचे थे।इस कार्यक्रम में प्रदेश सहित गुजरात ,महाराष्ट्र , झारखंड, बिहार , उत्तरप्रदेश के सदस्य उपस्थित थे । पत्रकारों में समाज के प्रति अपना दायित्व समझते हुए सैकड़ो की तादात में रक्त दान किया । जिन्हें संरक्षक के हाथों प्रस्सति पत्र प्रदान किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *