Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आज बच्चों में व्याप्त मानसिक विकारों के पनपने का मुख्य कारण बदलता हुआ सामाजिक और पारिवारिक परिवेश है 

  • कृष्ष्णा पब्लिक स्कूल सरोना में ऑटिज्म अवेयरनेस सप्ताह के अवसर पर टीचर्स अवेयरनेस वर्कशॉप का आयोजन

रायपुर। सरोना स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल में अर्पण सामाजिक एवं मानसिक स्वास्थ्य सेवा संस्था एवं छत्तीसगढ़ सृष्टि विकास संगठन रायपुर के सहयोग से शिक्षक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शाला की प्राचार्या अर्चना मिश्रा एवं एकेडमिक डायरेक्टर अपर्णा त्रिपाठी की उपस्थिति में हुआ। इन्होंने साइकोलॉजिस्ट संगीता धुरंधर व अर्पणा दुबे का स्वागत व परिचय कराया।

इस अवसर पर साइकोलॉजिस्ट ने कहा कि आज के समाज की सबसे गंभीर समस्या बच्चों में व्याप्त मानसिक विकारों से है, जिसे समय रहते पहचान कर उसके निराकरण का उपाय ढॅूढना है जिसका मुख्य कारण बदलता हुआ समाजिक व पारिवारिक परिवेश है। आज के इस व्यस्त जीवन शैली में पालकों का अपने बच्चों को समय ना दे पाना भी एक मुख्य कारण है, जिसके कारण बच्चे अपना समय फोन, टीवी और कम्प्यूटर में अधिक बिताने में लगे है और समय से पहले परिपक्व हो जा रहे हैं।

शिक्षक की भूमिका समाज में सर्वोपरि होती है। शिक्षक को समाज का निर्माता भी कहा जाता है। शिक्षक का जागरूक होना यह सबसे अधिक आवश्यक है। छात्रों के व्यवहार में परिवर्तन को पहचान कर तत्काल इसके कारणों को जानकर इसका उपचार प्रारंभ करना चाहिए। इस जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित समस्त शिक्षकगणों के द्वारा पधारे हुए अतिथियों व काउंसलरों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की काउंसलर एवं साइकोलॉजिस्ट सविता साहू का विशेष सहयोग रहा।