Recent Posts

March 31, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ग्राम पंचायत सचिव संघ के हड़ताल को नवनिर्वाचित सरपंचों ने दिया समर्थन

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। ग्राम पंचायत सचिव संघ द्वारा अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़़ताल किया जा रहा है। सचिव संघ का कहना है कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान पंचायत सचिवों के नियमितीकरण का वादा मोदी की गारंटी के रूप में किया था लेकिन सरकार बनने के बाद भी इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया। सरकार के वादा खिलाफी से आहत होकर सचिव संघ द्वारा अनिश्चितकालीन हड़़ताल किया जा रहा है जिससे ग्राम पंचायतो में विभिन्न निर्माण कार्य के साथ शासकीय कार्य में अड़चने आ रही है। ग्राम पंचायतो के नवनिर्वाचित कई सरपंचों ने अभी तक पदभार भी ग्रहण नही किया है।

सचिव संघ के हड़ताल के समर्थन में आज बुधवार को मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के नवनिर्वाचित सरपंचों ने बड़ी संख्या में धरना प्रदर्शन स्थल में पहुंचकर सचिव संघ के हड़़ताल का समर्थन किया है। साथ ही शासन प्रशासन से मांग किया है कि सचिव संघ की मांगो को शीघ्र पूरा किया जाये। इस मौके पर प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत मैनपुर के सरपंच हनिता नायक, भाठीगढ़ पुष्पा नेगी, हरदीभाठा मालती कोमर्रा, गोपालपुर कंवलीबाई दिवान, जाड़ापदर उपासीन नागेश, जिड़ार मुकेश कपिल, कुल्हाड़ीघाट बनसिंह सोरी, तुहामेटा सुबेसिंह सोरी, जांगड़ा अरविंद नेताम, तौरेंगा सोहन्तीन सोरी, अड़गड़ी फुलबती बाई नेताम, गौरगांव चिमन नेताम, गरहाडीह शंकरलाल नेताम, कोकड़ी कृष्णाबाई मंडावी, गोना निरबत बाई नेताम, भुतबेड़ा दुखिया बाई, बुड़गेलटप्पा संतोष मांझी, खोखमा प्रेमशिला नेताम, सिंहारलटी डोमुराम ध्रुव, बुरजाबहल मोेहन जगत, साल्हेभाठा नुरपति ध्रुव, धरनीधोड़ा विजय मांझी, झरगांव बेलमति पाथ, तेतलखुटी रामबती सोरी, गुरजीभाठा टी बोधसिंह मांझी, धोबनमाल पदमा कोमर्रा एवं सचिव संघ के अध्यक्ष प्रेमसिंह ध्रुव, त्रिवेण नागेश, दसरू जगत, संतोष गुप्ता, भोला चक्रधारी, रामेश्वर ध्रुव, संजय राजपूत, तुकाराम नायक, योगेन्द्र यादव, ओमप्रकाश कोमर्रा, अनिला नेताम, डोमेश्वरी महिलांग, लक्ष्मीनाथ ध्रुव, संजय नंदाल, सलाम खान, उपेन्द्र नेताम, निर्मल देशमुख एवं बड़ी संख्या में सरपंच सचिव उपस्थित थे।