पंचायत सचिवों की हड़ताल एक माह से जारी – श्रद्धाजंली सभा आयोजित कर तीन दिंवगत सचिवों को दी गई श्रद्धाजंली

- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद । छत्तीसगढ़ में पंचायत सचिवों की अनिश्चितकालीन हड़ताल और तेज होती जा रही है। 17 मार्च से जारी यह आंदोलन को आज एक माह पूर्ण हो चुका है सचिव संघ द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन के साथ ही अब क्रमिक भुख हड़ताल भी किया जा रहा है। सचिवो के हड़ताल से विभिन्न सरकारी कार्य प्रभावित होने लगे हैं।हड़ताली पंचायत सचिव अपनी सिर्फ एक ही मांग शासकीयकरण को लेकर आंदोलन कर रहे हैं उनका कहना है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के पूर्व मोदी की गारंटी के रूप में हमारी मांग को शामिल किया गया है। घोषणा पत्र के 7 वे नंबर पर रखा गया था सरकार बने डेढ़ वर्ष हो रहे है आज तक सरकार ने हमारी मांग पूरा नही किया जब तक मांग पूरा नहीं होगा। आंदोलन किये जाने की बात कही जा रही है।
ग्राम पंचायत सचिव संघ के मैनपुर ब्लाॅक अध्यक्ष प्रेमलाल ध्रुव, संतोष गुप्ता, अशोक महंती एवं अन्य सचिवो ने कहा हम लोग शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं। सरकार ने हमे शासकीयकरण करने का वायदा किया था जब तक शासकीयकरण नहीं किया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने बताया कई बार सरकार के समक्ष हमारी मांगो को रखा गया लेकिन कोई ध्यान नही दिया गया जिसके कारण मजबुरन आंदोलन करने बाध्य हो रहे है।
- पंचायत सचिव संघ द्वारा दी गई श्रद्धाजंली
छत्तीसगढ़ में अपनी एक सूत्रीय मांग शासकीयकरण को लेकर करीब महीने भर से हड़ताल कर रहे ग्राम पंचायत सचिव सरकार के चेतावनी के बाद भी आंदोलन पर कायम है वही दूसरी ओर पंचायत सचिवो के हड़ताल के समर्थन में कई संगठन भी सामने आ रहे है। बताया गया है कि राज्य भर में 17 मार्च से जारी इस आंदोलन को लेकर प्रदेश भर के 146 ब्लाॅको में धरना दिया जा रहा है इस धरने के दौरान तीन पंचायत सचिवो की मौत हो गई मैनपुर सचिव संघ द्वारा तीन दिंवगत साथियो को श्रद्धाजंली सभा आयोजित कर श्रद्धाजंली अर्पित की गई।
सचिव संघ के अनिश्चितकालीन हड़ताल में मैनपुर ब्लॉक अध्यक्ष पंचायत सचिव संघ प्रेमलाल ध्रुव, त्रिवेंद्र नागेश,दसरू जगत,अनिला नेताम, भोलाराम चक्रधारी, रामेश्वर ध्रुव पालिस राम नेताम, संजय राजपूत, तुकाराम नायक, घनश्याम नागेश, योगेंद्र यादव,सालिक राम पटेल, ओम प्रकाश कोमर्रा, कुलदीप मरकाम, बसंत सिन्हा, निर्मल देशमुख, भूपेंद्र नेताम, मनोज साहू, डिगेश्वर यादव, लक्ष्मी नाथ ध्रुव, संजय नंदलाल, सत्य रंजन हंसराज, विनोद बिहारी, चंपेश्वर दास वैष्णव, अशोक महंती,संतोष गुप्ता,परमेश्वर सेठी, अब्दुल सलाम खान, कैलाश यादव, देवीसिंह मांझी, डोमेश्वरी महिलाँगे,उपेंद्र नेताम, भुनेश्वर यादव, कैलाश ठाकुर, सहित जनपद पंचायत के सभी सचिव मौजूद रहे।